देहरादून। आज कोरोना के नए केसों का आंकड़ा प्रदेश में सिर्फ 54 पर आ ठहरा। हालांकि इसमें प्रदेश के लोगों को ज्यादा खुश हाने की आवश्यकता नहीं है। आज रविवर होने के कारण कम सैंपलों की जांच हो सकी। इस प्रकार प्रदेश में अब तक 95640 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। आज अल्मोड़ा,बागेश्वर, पौड़ी, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और रूद्रप्रयाग में एक भी नया केस सामने नहीं आया।
आज देहरादून में 15, नैनीताल में 23, हरिद्वार में 10, उधमसिंह नगर में दो, चमोली, पिथौरागढ़,टिहरी व चंपावत में एक-एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई। जबकि आज दो लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई, जिससे राज्य में कोविड-19 अब तक 1631 लोगों की मौत हो चुकी है। आज 57 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भी भेजा गया। 1725 लोग अभी भी विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।