उत्तराखंड में आज 5 हजार 606 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 71 लोगों की जान कोरोना की वजह से चली गई है। 53 हजार 612 लोग संक्रमण की चपेट में वर्तमान में हैं। देहरादून में सर्वाधिक 2580 लोग संक्रमित हुए हैं। अन्य जनपदों में हरिद्वार में 628, नैनीताल में 436, यूएस नगर में 567, टिहरी में 248, पौड़ी में 234 लोग संक्रमण की चपेट में आये हैं। अन्य जनपदों का हाल जानने के लिए नीचे दी सूची देखिये :
उत्तराखंड में काबू में नही आ रहा कोरोना, आज 5 हजार 606 आये संक्रमण की चपेट में, 71 की मौत, जानिये अपने जिले का हाल….
उत्तराखंड में आज 5 हजार 606 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 71 लोगों की जान कोरोना की वजह से चली गई है। 53 हजार…