कोरोना ब्रेकिंग : आज भी अंडर 300 रहा कोरोना का संक्रमण, सात की मौत, एसटीएच हल्द्वानी में 48 वर्षीय व्यक्ति की गई जान

देहरादून। कोरोना अब अंडर 300 पर ही आकर ठहर गया है। आज प्रदेश में 269 नए केस सामने आए हैं। जबकि अलग अलग चिकित्सालयों में…




देहरादून। कोरोना अब अंडर 300 पर ही आकर ठहर गया है। आज प्रदेश में 269 नए केस सामने आए हैं। जबकि अलग अलग चिकित्सालयों में सात लोगों की मौतें हुईं हैं। आज कोरोना से जंग जीतने वाले 390 लोगों को घर के लिए विदा भी किया गया। प्रदेश में अब 3179 एक्टिव केस बचे हैं।

आज देहरादून में 90, नैनीताल में 58, हरिद्वार में 31, यूएस नगर में 19, अल्मोड़ा में 14, पिथौरागढ़ में 13, चमोली, चंपावत, पौड़ी, उत्तरकाशी और रूद्रप्रयाग में 7-7, टिहरी में 6 व बागेश्वर में तीन नए मामले सामने आए।

दूसरी ओर आज एम्स ऋषिकेश में तीन, दून मेडिकल कालेज में एक, श्रीमहंत इंद्रेश चिकित्सालय में दो और एसटीएच में एक मरीज में दम तोड़ा। एसटीएच में 48 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा। WhatsApp Group join Link


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *