देहरादून। प्रदेश में आज आज कोरोना के 263 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि सात मरीजों ने दम भी तोड़ा। आज 463 मरीजों ने कोरोना पर विजय प्राप्त कर घर वापसी की। प्रदेश में 4364 मरीेज अब भी अपना इलाज करवा रहे हैं। अब तक प्रदेश में 91544 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। इनमें से 84461 कोरोना मरीज स्वास्थ्य लाभ के बाद घरों को वापसी कर चुके हैं।

आज देहरादून में 73, नैनीताल में 65, हरिद्वार में 27, यूएस नगर में 23, पिथौरागढ़ में 14, पौड़ी में 13, उत्तरकाशी में 11, चमोली और टिहरी में 9-9, बागेश्वर में 6 रूद्रप्रयाग में 5, अल्मोड़ा और चंपावत में 4-4 केस सामने आए हैं।
