HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: अभी तक तलाश की हर कोशिश नाकाम, नहीं मिले देवेंद्र जीना

अल्मोड़ा: अभी तक तलाश की हर कोशिश नाकाम, नहीं मिले देवेंद्र जीना

👉 एक सप्ताह पूर्व से गुम हैं सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी
👉 हर कोण से तलाश में जुटी है पुलिस, ढूंढखोज जारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: गुमशुदा स्यालीधार अल्मोड़ा निवासी सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र सिंह जीना की हर कोण से तलाश की गई है, मगर एक सप्ताह के बाद भी अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है। आसपास के जंगलों में कांबिंग, नदी किनारे व कोसी डैम में सर्च अभियान चला, हर संभावित स्थान पर ढूंढा, मगर उनका गुम होना रहस्य ही बना रह गया। सीसीटीवी फुटेज, डॉग स्क्वायड व ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जा रही है।

गौरतलब है कि गत 14 अगस्त 2023 को सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र सिंह जीना निवासी स्यालीधार अल्मोड़ा की गुमशुदगी कोतवाली अल्मोड़ा में दर्ज हुई। एसएसपी रामचंद्र राजगुरु के निर्देश पर गुमशुदा की तलाश के लिए प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में टीम गठित हुई। जिसमें कोतवाली पुलिस, एसओजी, साईबर सेल व एसडीआरएफ के कर्मचारी शामिल किए गए हैं। लगातार गुमशुदा की तलाश की जा रही है। डीसीआरबी के जरिये जिले के सरहदों पर सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने गुमशुदा के पंपलेट अल्मोड़ा नगर व आसपास के क्षेत्रों में चस्पा किये हैं। विस्तृत जानकारी के लिए गुमशुदा के परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ की जा चुकी है और सभी संभावित स्थानों पर तलाश की जा रही है। वहीं अल्मोड़ा नगर में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया गया है।

इन्हीं प्रयासों के चलते पुलिस टीम स्यालीधार, सिटोली व सनौला गांव के जंगलों में कांबिंग कर चुकी है। कोसी से क्वारब तक नदी किनारे व नदी के आसपास सर्च अभियान चलाया गया। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म की मदद भी ली जा रही है। इसके अलावा डॉग स्क्वाड व ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी तलाश की जा रही है। एसडीआरएफ की टीम द्वारा कोसी डैम के अंदर भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है। कोसी डैम में गोताखोरों ने सर्च अभियान चलाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अब देवेंद्र सिंह जीना की गुमशुदगी को एफआईआर में तब्दील कर दिया गया है। मगर अभी तक गुमशुदा देवेंद्र सिंह जीना के सम्बन्ध में कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी है, हालांकि तलाश के प्रयास जारी हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments