देहरादून। प्रदेशभर में आज से अगले एक सप्ताह तक मौसम का मिजाज बिगड़े रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत पांच जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी कर दी है। अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। लेकिन आज सुबह से ही देहरादून सहित अधिकतर इलाकों में मौसम साफ बना हुआ है। अगर मौसम विज्ञानियों की भविश्यवाणी सही है तो आने वाले दिनों में सर्दी एक बार फिर लौट सकती है।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : इन पांच राज्यों से आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से कराना होगा कोरोना टेस्ट
मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर में ओलावृष्टि की आशंका है। जबकि उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, टिहरी, देहरादून व नैनीताल हल्की बारिश होने की संभावना है। इससे ठंड बढ़ेगी।
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज मंगलवार से 27 फरवरी तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। 23 से 27 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
मौसम अलर्ट : 27 फरवरी तक पांच जिलों में ओलावृष्टि और बाकी में बारिश बढ़ाएगी ठंड
देहरादून। प्रदेशभर में आज से अगले एक सप्ताह तक मौसम का मिजाज बिगड़े रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत पांच जिलों में…