सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए आपरेशन नशे के तस्करों के जाल को तोड़ने में कामयाब होने लगा है। एसएसपी के निर्देश पर चैकन्नी पुलिस व एसओजी की पैनी निगाह नशे के सौदागरों को दबोच रही है। कारगर कार्यवाही के चलते यहां 2.30 लाख रुपये की स्मैक के साथ तीन युवक पुलिस गिरफ्त में आए हैं। गौरतलब है कि जिले में गत दिवस ही 11 लाख रुपये की स्मैक के साथ एक व्यक्ति को दबोचा गया था। आज गिरफ्तार तीनों युवक बागेश्वर के निवासी हैं, जिनकी उम्र 19 से 23 साल है।
नशीले पदार्थों की पहाड़ में तस्करी करने पर तुले तस्कर पहाड़ के भोले-भाले नवयुवकों व स्कूली छात्रों को नशे का आदी बनाने में जुटे हैं। इधर पुलिस ने जनपद में मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के विरूद्व एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशन में सख्त व कारगर कार्यवाही शुरू की है। कई तस्कर पकड़े जा चुके हैं। इसी क्रम में अल्मोड़ा में एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान के दौरान करबला तिराहे पर हल्द्वानी की ओर से आ रही अल्टो कार संख्या यूके 02ए-2003 की चेकिंग की, तो उसमें सवार तीन युवकों के कब्जे से कुल 23.26 ग्राम स्मैक बरामद की। जिसकी कीमत 2 लाख 30 हजार रुपये बताई गई है।
एसओजी प्रभारी भूपेंद्र बृजवाल ने बताया कि ये तीनों युवक बागेश्वर के रहने वाले हैं और 12वीं व 10वीं पास है। जो घर बैठे रुपये कमाने व अपने शौक पूरा करने के लिए स्मैक की तस्करी में लिप्त हो गए हैं। ये लोग हल्द्वानी बस स्टैंड के पास किसी व्यक्ति से स्मैक खरीद कर ला रहे थे। जिसे छोटी छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं को बेचने का इरादा था। इन तीनों को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में उनके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार युवकों में विजय कुमार (23 वर्ष) पुत्र तिलाराम, सुनील लोहिया (19 वर्ष) पुत्र प्रकाश राम व पंकज कुमार (19 वर्ष) पुत्र नंद राम शामिल हैं। ये तीनों ग्राम बानरी, पोस्ट-मंडलसेरा, बागेश्वर के निवासी हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई नीरज भाकुनी एसओजी, एसआई सन्तोष तिवारी प्रभारी चैकी धारानौला, कांस्टेबिल एसओजी कांस्टेबिल दिनेश नगरकोटी व मनमोहन शामिल थे।
BIG NEWS ALMORA: 2.30 लाख की स्मैक के साथ अल्मोड़ा में दबोचे बागेश्वर के तीन युवक, नशा तस्करों के जाल तोड़ने को चला पुलिस कारगर आपरेशन, गत दिवस पकड़ी थी 11 लाख की स्मैक
RELATED ARTICLES