नारायण सिंह रावत
सितारगंज। बाराकोली वन रेंज के सहदौरा क्षेत्र से वन विभाग की टीम ने तीन टैक्टर ट्राली में लदे बेशकीमती सागौन की लकड़ी के 600 गिल्टे पकड़े हैं। वन विभाग की टीम को देखकर चालक और उसमें बैठे लोग फरार हो गए। वन विभाग मामले की जांच कर रहा है।
वन विभाग के बाराकोली रेंज के रेंजर जितेंद्र प्रसाद डिमरी ने बताया कि वन विभाग की टीम ने बाराकोली रेंज के सहदौरा क्षेत्र से तीन टैक्टर ट्राली में लाद कर लाए जा रहे बेशकीमती सागौन की लकड़ी के करीब 600 गिल्टे पकड़े हैं। जबकि वन विभाग की टीम को देखकर चालक व अन्य लोग मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि जांच में इन वाहनों के पास वन पास तो है किन्तु उसमें एक मई की तिथि अंकित थी, लेकिन लकड़ी यह दो मई को ले जा रहे थे। रेंजर डिमरी ने बताया कि बरामद माल लाट संख्या 94 व 71 का है। इसमें 30 घनमीटर लकड़ी है। उन्होंने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि टैक्टर ट्राली रजिस्टर्ड है या नहीं। जांच के बाद संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।