— आल इंडिया बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गुजरात रवाना
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आल इंडिया सिविल सर्विसेज बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए बनी उत्तराखंड की टीम में अल्मोड़ा से 03 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। ये तीनों खिलाड़ी पुरुष वर्ग के हैं। 29 जून 2022 को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून में हुए राज्य स्तरीय ट्रायल्स के आधार पर राज्य स्तरीय बैडमिंटन टीम का चयन हुआ। ये तीनों खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो चुके हैं।
अल्मोड़ा से इस टीम में ओपन वर्ग के लिए प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंग्याल, 45 से अधिक आयुवर्ग के खिलाड़ियों में स्वास्थ्य विभाग के डा. अखिलेश व फार्मासिस्ट डीके जोशी शामिल हैं। उत्तराखंड राज्य की बैडमिंटन आल इंडिया सिविल सर्विसेज टीम की प्रतियोगिता आज से 06 फरवरी 2023 तक सचिवालय जिमखाना सेक्टर—21, गांधीनगर गुजरात में हो रही है। इधर अल्मोड़ा से रवाना होते वक्त इन खिलाड़ियों को सीडीओ अंशुल सिंह, उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के महासचिव बीएस मनकोटी, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान, जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, सचिव संतोष बिष्ट, हरीश कनवाल, लियाकत अली व किशन लाल आदि कई खेल प्रेमियों ने बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।