AlmoraBageshwarNainitalUttarakhand

उत्तराखंड: तीन लोगों ने साढ़े तीन हजार लोगों को लगा दिया सात करोड़ का चूना

हल्द्वानी समाचार | नैनीताल जिले के नवांगन्तुक एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कार्यभार ग्रहण करने के अगले ही दिन नैनीताल (हल्द्वानी) व अल्मोड़ा व बागेश्वर क्षेत्र में लगभग साढ़े तीन हजार व्यक्तियों को चिटफंड कंपनी को-ऑपरेटिव सोसायटी के नाम से लगभग सात करोड़ का चूना लगाने वाले कम्पनी के मामले में खुलासा किया। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि को-ऑपरेटिव सोसायटी के डायरेक्टर अरविन्द पंत को पुलिस ने सोल्जर्स कॉलोनी हल्द्वानी से गिरफ्तार किया है।

अब खबर पढ़ें विस्तार से…

दरअसल, हल्द्वानी शहर में विजन सोशल सोसायटी, विदित अक्षय विजन निधि लिमिटेड नाम से को- ऑपरेटिव सोसायटी का संचालन चल रहा था इस दौरान कई लोगों द्वारा उक्त कम्पनी में निवेश किये गए धनराशि के गबन की शिकायतें पुलिस को प्राप्त हुई।

जहां 19 फ़रवरी 2023 को मोहन चन्द्र सती पुत्र स्व. गंगा दत्त सती निवासी आनन्दपुर गेबुआ कालाढूंगी ने थाना कोतवाली हल्द्वानी पर तहरीर सूचना दी कि विजन सोशल सोसायटी व विदित अक्षय विजन निधि लिमिटेड कम्पनी के निदेशकों ने जनता को गुमराह कर विभिन्न योजनाओं में धनराशि जमा करायी व वर्ष 2022 में कम्पनी जनता की जमा की गई धनराशि का गबन कर अपने कार्यालय बंद कर फरार हो गई। उक्त सूचना के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा दर्ज किया गया और जांच व.उ.नि. विजय मेहता को सौंपी गई।

तीन लोगों ने तीन जिलों में खेला ऐसा खेल कि…

पुलिस जांच में पता चला कि अरविन्द पंत ने अपने सहयोगी सन्तोष पंत व आनन्द सिंह मेहरा के साथ उक्त सोसायटी का गठन किया और फिर उपरोक्त कम्पनी / सोसायटी में नैनीताल (हल्द्वानी) व अल्मोड़ा व बागेश्वर क्षेत्र के लगभग साढ़े तीन हजार व्यक्तियों को झांसा देकर सात करोड़ का निवेश कराया जिसके बाद आम जनता की जमा पूंजी का गबन करके फरार हो गए।

थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा फरार चल रहे अरविन्द पन्त पुत्र नारायण दत्त पन्त निवासी सोल्जर्स कॉलोनी हल्द्वानी के सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी, जहां गुरुवार को पुलिस टीम ने अरविन्द पन्त सोल्जर्स कॉलोनी हल्द्वानी से गिरफ्तार किया और अन्य निदेशकों / अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। अभियुक्त अरविन्द पन्त के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी, थाना दन्या जनपद अल्मोड़ा, कोतवाली बागेश्वर में मुकदमें दर्ज है।

गिरफ्तारी टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रहलाद नारायण मीणा ने 2000/- रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

गिरफ्तारी टीम में

1- हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी
2- व.उ.नि. विजय मेहता कोतवाली हल्द्वानी
3- उ.नि. कुमकुम धानिक – कोतवाली हल्द्वानी
4- उ.नि. सुशील जोशी – कोतवाली हल्द्वानी
5- कानि. भगवान सिंह सैलाल – कोतवाली हल्द्वानी
6- कानि. घनश्याम सिंह रौतेला – कोतवाली हल्द्वानी

1 अक्टूबर से लागू होगा नया नियम – Click Now
कढ़ाई में इस तरह बनायें स्वादिष्ट वेज पुलाव Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती