सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोमेश्वर थानांतर्गत झलोली गांव में एक मोबाइल छिपाने की बात को लेकर दो लोगों का आपस में झगड़ा इतना बढ़ गया कि मामला पुलिस तक जा पहुंचा। मजेदार बात ये है कि रात पुलिस के पहुंचने पर भी ये शांत नहीं हुए, तो पुलिस ने दोनों को ही गिरफ्तार कर लिया।
मामला गत रात्रि का है। रात सोमेश्वर थानांर्गत ग्राम झलोली, सोमेश्वर से मुकेश कुमार ने टेलीफोन से पुलिस को सूचना दी कि उनके गांव में कुछ लोग झगड़ा—फसाद कर अशांति फैला रहे हैं। इस पर थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने एसआई हरीश मेहर के नेतृत्व में पुलिस टीम को मौके पर भेजा। टीम ने पाया कि गांव के निवासी विजय आर्या पुत्र नारायण प्रसाद व लछम राम पुत्र बच्ची राम आपस में मोबाइल को लेकर झगड़ा—फसाद कर रहे थे। विजय कुमार द्वारा लछम सिंह के पास अपना मोबाइल होने की बात कही जा रही थी। दोनों को मौके पर पुलिस ने काफी देर तक समझाया, लेकिन वे नहीं माने। इस पर शान्ति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस टीम ने दोनों को धारा-151, 107 व 116 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की।
बाइक चालक गिरफ्तार, वाहन सीज: दन्या थानांतर्गत एसआई निखिलेश सिंह बिष्ट ने वाहन चेकिंग के दौरान सोना सीलिंग नामक स्थान पर मोटरसाईकिल संख्या यूए-01-6260 के चालक मनोज पाण्डे पुत्र गणेश दत्त पाण्डे, निवासी काभड़ी दन्या को गिरफ्तार कर लिया और वाहन सीज कर लिया। आरोप है कि वह एक तो बिना कागजात के वाहन चला रहा था और दूसरी ओर शराब के नशे में था।
अल्मोड़ा न्यूज: मोबाइल छिपाने की बात पर ऐसे भिड़े कि रात पुलिस को करना पड़ा गिरफ्तार, दन्या में बाइक चालक पकड़ा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासोमेश्वर थानांतर्गत झलोली गांव में एक मोबाइल छिपाने की बात को लेकर दो लोगों का आपस में झगड़ा इतना बढ़ गया कि मामला…