HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा ब्रेकिंग: जिले में बनी तीन नई कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक तैनात

अल्मोड़ा ब्रेकिंग: जिले में बनी तीन नई कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक तैनात

✍️ एसएसपी देवेंद्र पींचा ने किया बड़ा फेरबदल, कई थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी इधर से उधर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले में तीन ​थाने अब कोतवाली में उच्ची​कृत हो चुके हैं। जहां कोतवालों की तैनाती कर दी है। इसके साथ ही एसएसपी ने जिले में कई थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारियों समेत कई पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।

जिलांतर्गत सोमेश्वर, द्वाराहाट व चौखुटिया थाना अब कोतवाली के रूप में सृजित हो चुके हैं। अब जिले में 05 कोतवाली होंगी, जिससे पुलिसिंग व्यवस्था सुदृढ़ होगी और कानून व्यवस्था में बेहतरी आएगी। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने सृदृढ़ व्यवस्था के उद्देश्य से नवसृजित कोतवाली में प्रभारी निरीक्षकों की तैनाती कर दी है और कई थानाध्यक्षों व चौकी प्रभारियों के तबादले कर दिए हैं। साथ ही स्थानांतरित कार्मिकों को नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।

यहां पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक विनोद जोशी को नवसृजित कोतवाली द्वाराहाट, निरीक्षक अशोक कुमार को चौखुटिया व निरीक्षक मदन मोहन जोशी को सोमेश्वर कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया है। थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत को थानाध्यक्ष दन्या, अल्मोड़ा कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक अजेंद्र प्रसाद को थानाध्यक्ष देघाट, चौखुटिया कोतवाली के प्रभारी सुनील सिंह बिष्ट को थानाध्यक्ष धौलछीना, थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक को थानाध्यक्ष लमगड़ा, सोमेश्वर कोतवाली के प्रभारी कश्मीर सिंह को थानाध्यक्ष सल्ट, कोतवाली द्वाराहाट के प्रभारी अवनीश कुमार को थानाध्यक्ष भतरौंजखान बनाया गया है।

इनके अलावा कई अन्य का भी तबादला किया गया है। पुलिस कार्यालय में तैनात निरीक्षक देवेंद्र नेगी को डीसीआरबी/शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी, थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी को पीआरओ/प्रभारी साइबर सेल, थानाध्यक्ष धौलछीना विजय सिंह नेगी को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली द्वाराहाट, प्रभारी डीसीआरबी सतीश चंद्र कापड़ी को वरिष्ठ उप​ निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा, चौकी प्रभारी ताड़ीखेत बलबीर सिंह को थाना सल्ट, बेस चौकी प्रभारी बृजमोहन भट्ट को प्रभारी चौकी ताड़ीखेत, कोतवाली अल्मोड़ा से एसआई मनोज कुमार को बेस चौकी प्रभारी, कोतवाली रानीखेत से एसआई सरोज कंबोज को थाना सल्ट, थाना भतरौंजखान से एसआई मीना आर्या को कोतवाली द्वाराहाट तथा कोतवाली रानीखेत से एसआई हेमा कार्की को प्रभारी चौकी लालकुर्ती के पद पर भेजा गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments