अल्मोड़ा। जिला मुख्यालय पर स्थित तीनों अस्पतालों को एक-एक आॅटोमेटिक हैंड सैनेटाइजर मशीन उपलब्ध हो गई हैं। कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए जिला रेडक्रास सोसायटी अल्मोड़ा ने यह मशीनें प्रदान की हैं। इससे अस्पतालों आने वाले लोगों को फायदा होगा।
रेडक्रास सोसायटी ने अल्मोड़ा स्थित जिला, बेस व महिला अस्पताल को यह हैंडवाॅश सैनेटाइजर मशीन दी है। बुधवार को जिला अस्पताल में इस मशीन का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में यह मशीन फायदेमंद है। उन्होंने कहा कि यह मशीन देकर रेडक्रास सोसायटी ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने अस्पताल के सीएमएस को निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को हाथ धोकर ही चिकित्सालय के अंदर प्रवेश करने की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सामाजिक दूरी का पालन कर कोरोना की चेन तोड़ी जा सकती है। इस मौके पर पीएमएस डा. आरसी पंत, रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष किशन गुरूरानी, बीएस मनकोटी, डा. जेसी दुर्गापाल, मनोज सनवाल, दीप जोशी व गिरीश मल्होत्रा आदि उपस्थित थे।
अल्मोड़ा: तीनों अस्पतालों में आटोमैटिक हैंड सैनेटाइजर मशीन, रेडक्रास सोसायटी के सौजन्य से मिली, डीएम ने किया शुभारंभ
अल्मोड़ा। जिला मुख्यालय पर स्थित तीनों अस्पतालों को एक-एक आॅटोमेटिक हैंड सैनेटाइजर मशीन उपलब्ध हो गई हैं। कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए जिला रेडक्रास…