हल्द्वानी न्यूज| पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्यभर के सरकारी अधिकारी-कर्मचारी और शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
रविवार को हल्द्वानी स्थित वाटिका बैंक्वेट हॉल में नेशनल मूवमेंट ऑफ पेंशन स्कीम संगठन (NMOPS) की अगुवाई में करीब 3 हजार कार्मिकों और शिक्षक जुटे। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु समेत अन्य राष्ट्रीय, प्रांतीय और जिला पदाधिकारियों ने भाषणों के जरिए जोश भरा। ऐलान किया कि देश के 5 राज्यों की तरह ही उत्तराखंड में भी पुरानी पेंशन बहाली करने के बाद ही दम लिया जाएगा। सभा के बाद हजारों कर्मचारियों ने बैंक्वेट हॉल से नैनीताल रोड स्थित शहीद पार्क तक रैली निकालकर ताकत का प्रदर्शन किया।
विजय कुमार बंधु ने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी को छीन लिया है पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है अगर देश के 5 राज्यों ने इस पेंशन को लागू कर दिया है तो उत्तराखंड सरकार को भी इस पेंशन को लागू कर देना चाहिए नहीं तो इसका खामियाजा उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
उत्तराखंड : करंट लगने से नौ माह की गर्भवती महिला और छात्रा की मौत, दोनों घरों में कोहराम