बख्शे नहीं जायेंगे सफाई व्यवस्था पर पलीता लगाने वाले ! जारी हुए सख्त दिशा—निर्देश

गंदगी मिली तो संबंधित कर्मचारियों पर भी होगी कार्रवाई नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को पलीता लगाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। पालिका की बैठक…

  • गंदगी मिली तो संबंधित कर्मचारियों पर भी होगी कार्रवाई

नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को पलीता लगाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। पालिका की बैठक में सफाई व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। तय हुआ कि जहां—तहां गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में नगर की सफाई व्यवस्था पर हुई आवश्यक बैठक में अध्यक्ष द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था के बारे में सम्बन्धित कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि सभी कूड़ा वाहनों में एनाउसमेंन्ट प्रतिदिन हो तथा नगर में पानी के पाइप डालने वाले उपभोक्ता जो खोदी गई मिट्टी को नहीं पर छोड़ता हो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाये।

इसके अलावा सभी दुकानदारों को कूड़ा कूड़ेदान में ही डालने हेतु जागरूक किये जाने तथा जिनके द्वारा कूड़ा सड़क पर फेंका जाता है उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही पॉलीथीन, सिंगल यूज प्लास्टिक आदि का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश जारी हुए। बैठक में सम्बन्धित कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि कूड़ा प्रति दिन नियमित रूप से निस्तारित हो, कहीं भी कूड़ेदानों में कूड़ा न रहे, तथा नगर की सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखें। कहीं भी गन्दगी कूड़ा पाये जाने पर सम्बन्धित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

साथ ही डोर-टू-डोर सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग संग्रहित करने तथा 100 प्रतिशत यूजर चार्जेज की वसूली करने के निर्देश दिये गये। गली मोहल्लों में पूर्व से पड़े कूड़े को अभियान चलाकर उठाने के भी निर्देश दिये गये। बैठक में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, सभासद हेमचन्द्र तिवारी, सचिन आर्या, सौरभ वर्मा, तरन्नुम बी० मनोज जोशी, अमित शाह, विजय पाण्डे, जगमोहन बिष्ट, राजेन्द्र तिवारी, दीपक वर्मा, अधिशासी अधिकारी श्याम सुन्दर प्रसाद, तथा सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह एवं समस्त पर्यावरण पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

अपने खुद के वाहन से ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरा डालें होटल वाले : अधिशासी अधिकारी

अधिशासी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद ने पॉलिथिन का प्रयोग करने वालों तथा होटलों, बारात घरों आदि की गंदगी सार्वजनिक स्थानों पर फेंकने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने जारी बयान में कहा कि प्रायः देखा जा रहा है कि वर्तमान में नगर अन्दर होटलों व बारातघरों में विवाह आदि कार्यक्रमों के समाप्त होने के उपरान्त होटल व्यावसायियों द्वारा वेस्ट खाना (शेष अपशिष्ट) एवं कूड़ा कचरा सार्वजनिक स्थान पर फेंक दिया जाता है, जिससे नगर में गन्दगी व्याप्त रहती है। उन्होंने सभी होटल व बारातघरों के मालिकों से अपील की है कि वे होटल के अपशिष्ट भोजन (वेस्ट खाना) को तथा होटल के कूड़ा करकट आदि को अपने स्वयं के वाहन से ट्रेंचिंग ग्राउंड में ही डाले। यदि किसी भी व्यवसायी द्वारा अपने होटल के अवशिष्ट भोजन तथा कूड़े को ट्रेंचिंग ग्राउंड बल्डौटी में निस्तारित नहीं किया और उसे नगर अन्दर कूड़ादानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर डाला तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित व्यवसायी को दण्डित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *