HomeUttarakhandAlmoraBREAKING NEWS: अल्मोड़ा में एक और स्मैक तस्कर चढ़ा हत्थे, हल्द्वानी से...

BREAKING NEWS: अल्मोड़ा में एक और स्मैक तस्कर चढ़ा हत्थे, हल्द्वानी से 2.13 लाख रुपये की स्मैक खरीदकर ला रहा था अल्मोड़ा का यह युवक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां एक और नशा तस्कर पुलिस ने दबोचा है। जिसके पास से करीब 2.13 लाख रुपये की स्मैक बरामद हुई है। पकड़ में आया युवक अल्मोड़ा निवासी है, जो हल्द्वानी से स्मैक खरीद कर ला रहा था।
हुआ यूं कि अल्मोड़ा में एसओजी एवं कोतवाली पुलिस की साझा टीम चेकिंग पर निकली। इसी बीच बेस तिराहा अल्मोड़ा से कुछ आगे लोधिया की तरफ एक युवक संदिग्ध प्रतीत हुआ। पुलिस ने उससे पूछताछ और शक होने पर उसकी चेकिंग की।पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक चेकिंग में युवक के कब्जे से 21.35 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत 2,13,500 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी 28 वर्षीय युवक असलम खान पुत्र नूर खान, निवासी भ्यारखोला राजपुरा, अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया और थाने में उसके खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया।
एसओजी प्रभारी भूपेन्द्र बृजवाल ने बताया कि असलम खान हल्द्वानी से स्मैक खरीदकर ला रहा था और इस स्मैक को यहां युवाओं को बेचने के फिराक में था। इधर एसएसपी पंकज भट्ट ने स्मैक के साथ युवक को दबोचने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए एक हजार रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक/चौकी प्रभारी धारानौला ओम प्रकाश नेगी, कांस्टेबल विजय आगरी, दिनेश नगरकोटी, दीपक खनका शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा जिले में युवाओं एवं स्कूली बच्चों को नशे के मकड़जाल से बचाने के लिए नशा तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ा है। उन्होंने नशे के सौदागरों पर पैनी निगाह रखने के निर्देश मातहतों को दिए हैं। इसी क्रम चल रही पुलिस की कारगर कार्यवाहियों के तहत नशे के सौदागर एक—एक कर पुलिस गिरफ्त में आ रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments