बागेश्वर। मानसून सत्र के दौरान आपदा से निपटने के लिए कम्यूनिकेशन/राहत बचाव के लिए जनपद में 15 जून को 3 बाढ़ राहत चौकियां खोली जानी थी। परन्तु मानसून के समय से पहले आने पर पुलिस अधीक्षक बागेश्वर ने आज से जनपद में 3 अस्थाई बाढ़ राहत चौकियां ख़लीधार, खड़किया व कर्मी में खुलवा दी हैं। चौकियों में दूरसंचार व पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे, जिनके द्वारा जनपद के दुर्गम क्षेत्रों में वर्षा से बाढ़, भूस्खलन आदि होने पर त्वरित कार्यवाही कर सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हुए राहत/बचाव कार्य किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक जनपद में आपदा के दृष्टिगत दुर्घटनाएं ना हों इसके लिए दूरदराज के इलाकों में रात 8 से प्रातः 6 तक वाहनों का आवागमन पूर्णरूप से बन्द रहेगा। पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा वाहन स्वामियों से अपील की गई है कि वर्षा के दौरान आवागमन ना किया जाए व विशेष रूप से सड़क मार्गों में आने वाले नाले, गधेरों को पार ना करें, वर्षा/नालों का जल स्तर कम होने पर ही आवागमन करें। भूस्खलन वाले स्थानों पर वाहनों को ना रोकें व ना ही इन स्थानों पर वाहन पार्क करें, वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर ही रोकें। बिना विशेष परिस्थितियों के रात्रि में आवागम से बचें व ना ही अपेक्षा से अधिक यात्रियों को वाहनों में ले जाएं। प्रत्येक व्यक्ति की जान बहुत कीमती है इसलिए कोई भी वाहन स्वामी नियमों का उल्लंघन ना करें, ना ही किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों का प्रयोग कर वाहन चलाएं। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बागेश्वर न्यूज : इस बार एक सप्ताह पहले ही खुल गईं जिले में 3 राहत चौकियां
बागेश्वर। मानसून सत्र के दौरान आपदा से निपटने के लिए कम्यूनिकेशन/राहत बचाव के लिए जनपद में 15 जून को 3 बाढ़ राहत चौकियां खोली जानी…