Breaking: अल्मोड़ा जिले में इस बार 17,690 विद्यार्थीं देंगे बोर्ड परीक्षा

—तैयारियां लगभग पूरी, 22 केंद्र संवेदनशील—कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी—सीईओसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजनपद अल्मोड़ा में इस बार परिषदीय बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के…

—तैयारियां लगभग पूरी, 22 केंद्र संवेदनशील
—कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी—सीईओ
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद अल्मोड़ा में इस बार परिषदीय बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के कुल 17,690 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए तैयारियां लगभग की जा चुकी हैं। जिले में 22 परीक्षा केंद्र संवेदनशील हैं। परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आज बैठक आयोजित की गई। जिसमें उचित निर्देश दिए गए। मुख्य शिक्षाधिकारी सुभाष चंद्र भट्ट ने आगाह किया कि परीक्षा कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आज राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा के सभागार में परिषदीय परीक्षा की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें मुख्य शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र भट्ट ने जिले के 124 परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों व कस्टोडियनों को संबोधित करते हुए निर्देश दिए कि सभी केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा को बोर्ड के नियमों के मुताबिक निर्विघ्न सम्पन्न कराएं। उन्होंने साफ कहा कि इस कार्य में कोई भी लापरवाही या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसमें सभी कस्टोडियन, शिक्षक व कार्मिक अपना पूर्ण सहयोग केंद्र व्यवस्थापकों को देंगे। उन्होंने परीक्षा की गोपनीयता भी बनाए रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा की गोपनीय सामग्री वितरित की गई तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से बोर्ड के दिशा—निर्देश समझाए गए। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा सत्यनारायण ने बताया कि बोर्ड परीक्षा—2022 में जिले में हाईस्कूल में 8854 संस्थागत और 274 व्यक्तिगत परीक्षार्थियों समेत कुल 9128 विद्यार्थी बैठेंगे। इसके अलावा इंटरमीडिएट में 8349 संस्थागत व 213 व्यक्तिगत परीक्षार्थियों समेत कुल 8562 परीक्षार्थी हैं। हाईस्कूल व इंटर में कुल 17690 व्यक्ति गत व संस्थागत परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

बैठक में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह मर्तोलिया ने बैठक में कहा कि बोर्ड परीक्षा के नियमों का पूर्ण पालन किया जाए तथा इसमें जिला प्रशासन की ओर से हर तरह की सहायता प्रदान की जायेगी। पुलिस विभाग से उप निरीक्षक जीवन सामंत ने कहा कि संवेदनशील केंद्रों पर आवश्यक पुलिस व राजस्व उपनिरीक्षक की ड्यूटी रहेगी और परीक्षा केन्द्रों पर धारा 144 लागू रहेगी। प्रोजेक्टर के माध्यम से दीपक पांडेय, गोविन्द सिंह रावत, जीएस रावत व आशुतोष साह ने बोर्ड नियमों पर प्रकाश डाला।

बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, प्रकाश सिंह जंगपांगी, पुष्कर लाल टम्टा, गोपाल सिंह चौहान, श्याम सिंह बिष्ट, विनय टम्टा, उप खंड शिक्षाधिकारी हिमांशु नौगाई, भारत जोशी, सुरेश आर्य, डीएल आर्य, तारा सिंह समेत केन्द्र व्यवस्थापक व कस्टोडियन शामिल रहे। बैठक का संचालन प्रवक्ता गोविन्द सिंह रावत व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी धीरेन्द्र कुमार पाठक ने किया।

यह भी पढ़ें — 12वीं के बाद बेहतरीन कॉलेज में एडमिशन, करें CUET की तैयारी, Exam Details

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *