हल्द्वानी। विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आज पूरा दिन हम अपने पाठकों को दिखा रहे हैं उत्तराखंड के दमदार फोटोग्राफरों की कैमरों से उतारे गए नजारे और उम्मीद है कि हमारे पाठक इस माध्यम से विश्व फोटोग्राफी दिवस को लुत्फ भी उठा रहे होंगे।
इसी क्रम का दसवां भाग हाजिर है। नैनीताल के आवारा फोटो ग्राफर की तस्वीरें आपके दिलों का छू जाएंगी। लेकिन यह छायाकार अपना नाम नहीं बताता है। हां आवारा फोटोग्राफर नाम से इंस्ट्रा पर उपलब्ध है। उन्होंने अपने कैमरे से खींची गई तस्वीरें हमें भेजीं लेकिन नाम के स्थान पर अपने नैनीताल का नाम दुनिया में फैलाने की इच्छा जताई है। उनकी भावनाओं का हम सम्मान करते हैं। इसलिए उनके सभी छाया चित्र आवारा फोटोग्राफर के नाम से प्रकाशित किए जा रहे हैं।






