बरेली। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 05312 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल गरीबरथ साप्ताहिक विशेष गाड़ी 12 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को तथा 05311 कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम गरीबरथ साप्ताहिक विशेष गाड़ी 13 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार को चलायी जायेगी। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
उड़ी बाबा ! देहरादून में संपन्न हो गई सीएम साहब की प्रेस, आप ही पढ़ लीजिये क्या बोले
05312 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल गरीबरथ साप्ताहिक विशेष गाड़ी 12 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को काठगोदाम से 19.10 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 19.27 बजे, लालकुआं से 20.09 बजे, किच्छा से 20.33 बजे, बहेड़ी से 20.54 बजे, भोजीपुरा से 21.37 बजे, इज्जतनगर से 22.05 बजे, बरेली सिटी से 22.30 बजे, बरेली से 22.53 बजे, दूसरे दिन शाहजहांपुर से 00.07 बजे तथा लखनऊ जं. से 03.05 बजे छूटकर कानपुर सेन्ट्रल 04.35 बजे पहुंचेगी।
उत्तराखंड बड़ी खबर : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को सौंपा इस्तीफा
वापसी यात्रा में 05311 कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम गरीबरथ साप्ताहिक विशेष गाड़ी 13 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार को कानपुर सेन्ट्रल से 06.10 बजे प्रस्थान कर लखनऊ जं. से 08.05 बजे, शाहजहांपुर से 10.27 बजे, बरेली से 11.35 बजे, बरेली सिटी से 11.59 बजे, इज्जतनगर से 12.17 बजे, भोजीपुरा से 12.32 बजे, बहेड़ी से 12.55 बजे, किच्छा से 13.13 बजे, लालकुआं से 13.45 बजे तथा हल्द्वानी से 14.14 बजे छूटकर काठगोदाम 14.40 बजे पहुंचेगी। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
इस गाडी की संरचना में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 2 कोच सहित कुल 14 कोच लगाये जायेंगे।
अन्य खबरें
Big Breaking : उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने की इस्तीफे की पेशकश, सियासत में आया भूचाल