जिला अस्पताल आई महिला की सोने की माला चुराने वाला चोर गिरफ्तार

चंद रोज पहले एक्स—रे कराने आई महिला का हार ले उड़ा था टप्पेबाज
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: चंद रोज पहले जिला अस्पताल में एक्स—रे कराने पहुंची महिला के गले का हार साफ करने वाला टप्पेबाज आखिर पुलिस ने दबोच ही लिया। यह चोर अल्मोड़ा—रानीखेत मोटरमार्ग से लगे क्वैराली गांव का निकला। इस टैक्सी स्टेण्ड से पुलिस ने गिरफ्तार किया।
मामला ये था कि गत 10 जुलाई 2023 को धौलछीना क्षेत्र के कांचुला निवासी मनीष सिंह चम्याल अपनी ताई जानकी देवी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा लाये थे। जब अस्पताल में अपनी ताई को एक्स—रे कक्ष के समक्ष पहुंचे, तो एक व्यक्ति अस्पताल कर्मी बनकर वहां लगी भीड़ का फायदा उठाते हुए महिला से बोला कि एक्स रे करने से पहले अपने जेवर उतार लें। जब जानकी देवी एक्स रे करने गई तो अपना सोने का हार उतार कर बाहर भतीजे को संभालने के लिए दे गई। बाद में यह व्यक्ति महिला के भतीजे के हाथ से सोने का हार छीन कर चलते बना। इस मामले में अल्मोड़ा कोतवाली में एफआईआर पंजीकृत की गई थी।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार ने घटना के पर्दाफाश एवं हाथ साफ करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की। पुलिस टीम ने घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात टप्पेबाज की तलाश के लिए जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के आसपास व नगर के लगभग 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का गहनता से अवलोकन किया। ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए घटना कारित करने वाले आरोपी का पता पुलिस ने लगा लिया और इस आरोपी को गत शुक्रवार को टैक्सी स्टेण्ड अल्मोड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया है। यह आरोपी है 44 वर्षीय तारा सिंह पुत्र मोहन सिंह है, जो जिले के रानीखेत तहसील अंतर्गत कयाला क्षेत्र के ग्राम क्वैराली का निवासी है। इसके कब्जे से सोने का हार भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी के साथ एसआई कृष्ण कुमार, हेड कांस्टेबल सतीश चंद्र, कांस्टेबल खुशाल राम व केशव भौत शामिल रहे।
अपडेट : हल्द्वानी के कारोबारी अंकित चौहान का निकला शव, पढ़िये पूरी डिटेल