बारिश का कहर: बागेश्वर में भूस्खलन से ये सड़कें बनी बड़ी मुसीबत

— कहीं भूस्खलन के साथ पत्थरों की बरसात, तो कहीं पेड़ धराशायी सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरबागेश्वर-गिरेछीना-सोमेश्वर मोटरमार्ग में द्वारिकाछीना व बागेश्वर- कपकोट मोटरमार्ग में कभड़भ्योल नामक…




— कहीं भूस्खलन के साथ पत्थरों की बरसात, तो कहीं पेड़ धराशायी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बागेश्वर-गिरेछीना-सोमेश्वर मोटरमार्ग में द्वारिकाछीना व बागेश्वर- कपकोट मोटरमार्ग में कभड़भ्योल नामक ​स्थान संबंधित विभागों के लिए मुसीबत बन गए हैं। मामूली बरसात में पत्थरों की बरसात कराने वाले इन स्थानों पर इस आसमानी आफत में यातायात सुचारु कराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

बागेश्वर-गिरेछीना-सोमेश्वर मोटरमार्ग लोक निर्माण विभाग बागेश्वर के अधीन है। इस मार्ग के सुचारू होने के बाद इस मार्ग में बागेश्वर से रानीखेत, सोमेश्वर, हल्द्वानी आने जाने वाले वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। द्वारिकाछीना के समीप पिछले तीन सालों से पहाड़ी खिसकने का क्रम जारी है। मामूली बरसात में इस स्थान पर दलदल हो जाता है तथा पत्थर गिरने लगते हैं। तेज बरसात होते ही उपरी हिस्से में भूस्खलन से नगर की पेयजल लाइन व कई गांवों को जाने वाली विदयुत व्यवस्था भी बाधित होती रहती है। जिससे मार्ग के बंद होने का नुकसान लोनिवि समेत विदयुत व पेयजल विभाग को भी भुगतना पड़ता है। इसके अलावा बागेश्वर-कपकोट-तेजम मोटरमार्ग में आरे गांव के समीप स्थित कभड़भ्योल के समीप की पहाड़ी भी विभाग के लिए परेशानी का सबब बनी रहती है। गत वर्ष से यह मार्ग बीआरओ के पास है जिससे मार्ग में विभाग तत्परता से कार्य करता दिखता है।

इससे पूर्व बरसात होते ही लोनिवि के पास होने के दौरान यह मार्ग घंटों तक बंद रहता था। हालांकि बीआरओ इस मार्ग में मलबा आने पर इसे सक्रियता से खोलता है परंतु इस स्थान पर भी मामूली बरसात व बरसात के कुछ दिन बाद तक भूस्खलन का खतरा बना रहता है। मार्ग में पहाड़ी से बोल्डर गिरने का हमेशा भय बना रहता है। इधर पिछले तीन दिन से हो रही बरसात के दौरान जहां बागेश्वर-गिरेछीना-सोमेश्वर मोटरमार्ग बंद हो गया है वहीं बागेश्वर-कपकोट-तेजम मोटर मार्ग में कभड़भ्योल के समीप पत्थर गिरने का भय बना हुआ है बोल्डर गिरने से कभड़भ्योल के समीप यह मार्ग रविवार को कुछ देर तक बंद रहा था।
निरंतर नजर है—राजकुमार

लोनिवि बागेश्वर के अधिशासी अभियंता राजकुमार ने उक्त समस्या पर कहा कि द्वारिकाछीना के समीप भूस्खलन समस्या बनी हुई है। लोनिवि इस पर निरंतर नजर रखे हुए है। इस मार्ग का डिफेक्ट कटिंग का कार्य चल रहा है इसमें संबंधित स्थान पर भूस्खलन रोकने के लिए ठोस उपाय किए जाएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *