सचिवालय में सोमवार को नहीं होगी कोई बैठक, आदेश जारी, पढ़िये ऐसा क्यों !

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून There will be no meeting in the Secretariat on Monday, order issued उत्तराखंड शासन सचिवालय में अब सोमवार को किसी अधिकारिक स्तर…


सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

There will be no meeting in the Secretariat on Monday, order issued

उत्तराखंड शासन सचिवालय में अब सोमवार को किसी अधिकारिक स्तर की बैठक का आयोजन नहीं होगा। शासन ने इसके सख्त ​निर्देश जारी कर दिये हैं। साथ ही इस दिन सचिवालय में प्रवेश हेतु प्रवेश पत्र ऑनलाईन प्रकियों के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों के निजी स्टॉफ द्वारा आगंतुक पर्ची के आधार पर भी जारी किये जा सकेंगें।

उत्तराखण्ड शासन सचिवालय प्रशासन विभाग देहरादून ने समस्त अपर मुख्य सचिव, समस्त प्रमुख सचिव
उत्तराखण्ड शासन को इस आशय का आदेश पत्र जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के तहत शासन/सचिवालय स्तर के अधिकारियों के द्वारा जन सामान्य से भेंट एवं जन समस्याओं के निस्तारण हेतु सुलभ रहने के निर्मित सम्यक विचारोपरात निर्णय लिया गया है कि शासन या सचिवालय स्तर पर प्रत्येक सोमवार को कोई बैठक (तात्कालिकता के दृष्टिगत अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर) आहूत नहीं की जायेगी।

यह भी कहा गया है कि अधिकारीगण सोमवार को (अवकाश होने की स्थिति को छोड़कर) अपने कार्यालय कक्ष में जन सामान्य जन प्रतिनिधियों से भेंट हेतु सुलभ रहेंगे। इसके अलावा यह निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक सोमवार प्रवेश पत्र कार्यालय द्वारा जन सामान्य जन प्रतिनिधियों को सचिवालय में प्रवेश हेतु प्रवेश पत्र ऑनलाईन प्रकियों के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों के निजी स्टॉफ द्वारा आगंतुक पर्ची के आधार पर भी जारी किये जा सकेंगें। समस्त आगंतुकों को अपना पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आई डी. ऑफिस आई.डी. तथा ड्राईविंग लाईसेंस आदि) दिखाने पर ही प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे। आदेश में कहा गया है कि यह व्यवस्था प्रत्येक सोमवार को ही मान्य होगी। अन्य दिनों के लिये पूर्व की व्यवस्था लागू रहेगी। यह आदेश पत्र अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा जारी किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *