👉 आईजी कुमाऊं ने जागेश्वरधाम पहुंचकर सुरक्षा इंतजाम देखे और दिए निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: शुक्रवार को कुमाऊं परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रिद्धिम अग्रवाल प्रसिद्ध जागेश्वरधाम के दौरे पर पहुंचीं। जहां उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और दो टूक शब्दों में कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने मंदिर परिसर एवं आसपास की सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण करते हुए इस संबंध में पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
आईजी ने कहा कि मंदिर आने वाले हर यात्री की सुरक्षा पुलिस प्रशासन की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है। साथ ही धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों पर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए जाएं। इसके लिए आधुनिक तकनीक से भीड़ प्रबंधन करना होगा। उन्होंने कहा कि यातायात नियंत्रण की स्पष्ट व्यवस्था बनाई जाए। उन्होंने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से संवाद कर समस्याएं जानी और सुझावों का संज्ञान लिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने श्रद्धालुओं और पर्यटकों से भी व्यवस्था बनाने में सहयोग से अपेक्षा करते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा तभी प्रभावी होगी जब सभी लोग प्रशासन का सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की आस्था और सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। उन्होंने धार्मिक और पर्यटन स्थलों की गरिमा और स्वच्छता बनाए रखने पर भी जोर दिया। बाद में आईजी ने निर्मार्णाधीन चौकी का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह, सीओ गोपाल दत्त जोशी, सीओ दूर संचार राजीव टम्टा एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

