✍🏻 असामाजिक व विघटनकारी तत्वों की घुसपैठ रोकी जाएगी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद जिले में धारा 144 प्रभावी ढंग से लागू है। जिले में असामाजिक व विघटनकारी तत्वों की घुसपैठ रोकने के लिए 16 अप्रैल की शाम पांच बजे से जिले की सीमाओं की नाकेबंदी होगी। यह प्रक्रिया 19 अप्रैल को चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक जारी रहेगी। इस दौरान सभी वाहनों की सघन जांच होगी। किसी को भी मनमानी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने जनपद में असामाजिक और विघटनकारी तत्वों की घुसपैठ कतई नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए जनपद की अंतरजनपदीय सीमाओं को 16 अप्रैल की शाम पांच बजे से 19 अप्रैल को मतदान प्रक्रिया समाप्त होने तक की अवधि के लिए नाकेबंदी के आदेश दिए गए हैं। इस अवधि में भारत निर्वाचन आयोग की मानक संचालन प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। पुलिस एवं निर्वाचन प्रवर्तन दलों द्वारा जनपद की सीमाओं पर नाकेबंदी कर सक्रिय निगरानी एवं सभी प्रकार के वाहनों की सघन चेकिंग सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए हैं।