अल्मोड़ा: नंदादेवी मेले में चौकसी के लिए रहेगी अस्थाई पुलिस चौकी

✍️ जिलाधिकारी ने मेला स्थल का निरीक्षण कर सभी इंतजाम देखे ✍️ नंदादेवी मेला शुरु, पहले रोज नृत्य, मेहंदी व ऐपण प्रतियोगिताएं सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा:…

नंदादेवी मेले में चौकसी के लिए रहेगी अस्थाई पुलिस चौकी

✍️ जिलाधिकारी ने मेला स्थल का निरीक्षण कर सभी इंतजाम देखे
✍️ नंदादेवी मेला शुरु, पहले रोज नृत्य, मेहंदी व ऐपण प्रतियोगिताएं

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: ऐतिहासिक नंदादेवी मेले के दौरान शांति व कानून व्यवस्था बनी रहे। इसके लिए जिला व पुलिस प्रशासन पूरी व्यवस्था में लगा है। इसी सिलसिले में आज उप जिलाधिकारी जयवर्धन ने नंदादेवी मेला परिसर का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाएं देखीं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए मेला स्थल पर अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित की जा रही है। वहीं सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। एलआर साह रोड में यातायात व्यवस्था में तब्दीली की जाएगी।

आज नंदादेवी मेले की तैयारियों व व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए उप जिलाधिकारी मेला परिसर पहुंचे। उन्होंने पुलिस, राजस्व विभाग, नगर निगम, फायर महकमे के अधिकारियों व मेला समिति के पदाधिकारियों के साथ मेला परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखने के लिए मेला परिसर में अस्थायी पुलिस चौकी बनाई जा रही है, जिसमें पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। दूसरी तरफ फायर महकमे ने मंदिर परिसर में फायर हाईड्रेन्ट की जांच कर ली है। पुलिस विभाग ने मेला परिसर में सीसीटीवी लगाने की जरुरत महसूस की। इसके लिए मंदिर समिति से अपेक्षा की गई।जिस पर मेला समिति के अध्यक्ष ने सहमति जताई।

उप जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेले में भीड़ की स्थिति को देखते हुए एलआर शाह रोड के यातायात को आवश्यकतानुसार 2-3 घण्टे की अवधि के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित रखने पर विचार किया जाए। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी को भी मेला अवधि में समुचित साफ सफाई के निर्देश दिए। मेला समिति से कहा गया कि मंदिर परिसर में बिना अनुमति के चरखे व झूले संचालित न किए जाएं। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को निर्देशित किया कि मेले में निरंतर पुलिस गश्त लगाई जाए। इस दौरान अधिशाषी अधिकारी भरत त्रिपाठी, मेला समिति के पदाधिकारी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
पूजा अर्चना के साथ नंदादेवी मेला शुरु

अल्मोड़ा: आज से ऐतिहासिक नंदादेवी मेले का पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हो गया है। निर्धारित कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज पूर्वाह्न 11 बजे से मेहंदी व ऐपण प्रतियोगिता आयोजित हुई जबकि सांय 7 बजे से आडिशन में चयनित प्रतिभागियों की नृत्य प्रतियोगिता हुई। जिसमें प्रतिभागियों ने शानदार नृत्य से दर्शकों का मन मोहा। कल यानी 7 सितंबर को विद्यालीय सांस्कृतिक जुलूस मुख्य आकर्षण रहेगा। यह सांस्कृतिक जुलूस पूर्वाह्न 11 बजे से जीजीआईसी ड्योड़ीपोखर से शुरु होकर नंदादेवी मंदिर पहुंचेगा। इसके अलावा सांय 7 बजे से डी शैडो डांस एकेडमी की प्रस्तुति होगी जबकि रात्रि 8 बजे से संस्कार सांस्कृतिक एवं पर्यावरण संस्था द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *