दीपक पाठक, बागेश्वर
स्वास्थ्य व्यवस्था में पहले से ज्यादा तंदरुस्ती आने की उम्मीद व खुशखबरी है। प्रदेश में चिकित्सकों के रिक्त 402 पदों के सापेक्ष 345 नए चिकित्सक मिल गए हैं। जिन्हें प्रदेश की विभिन्न चिकित्सालयों में रिक्त पदों के सापेक्ष तैनात किया जाएगा। तमाम जगहों डाक्टरों का इंतजार खत्म होगा। इनमें से बागेश्वर के हिस्से भी 20 चिकित्सक आए हैं। स्वास्थ्य सचिव ने नये चिकित्सकों की तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं।
तैनाती आदेश के अनुसार बागेश्वर जिलांतर्गत डॉ. जैलिस अहमद व डॉ. आश्विनी वर्मा को जिला चिकित्सालय बागेश्वर, डॉ. प्रमोद कुमार टम्टा, डॉ. अभिषेख अनेजा, डॉ. आशुतोष, डॉ. उल्लास नारायण राय मुगल, डॉ. कुंजित जोशी, डॉ. दिवाकर पांडेय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा, डॉ. प्रतीक, डॉ. राज कुमार वर्मा व डॉ. सत्यम दूबे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट, डॉ .अमित राज को सानि उडियार, डॉ. रवि कुमार श्रीवास्तव को छानी, डॉ. तुषार वैसला को उधमस्थल, डॉ. गौरव सिंह को बनलेख, डॉ. दृष्टि परगाई को बोहाला, डॉ. संगठन वर्मा खाती, डॉ. मुदित पटेल को बदियाकोट, डॉ. अनुज कुमार गुप्ता को कफलीगैर, डॉ. अनम अहमद को खाती गांव अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में तैनाती दी गयी हैं। इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीड़ी जोशी ने बताया कि नई तैनाती की सूची विभाग को मिल गयी है। अगले हफ्ते तक जनपद को मिले चिकित्सक अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगे।
….अब तो माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई भी चढ़ गया कोरोना, चिकित्सा विज्ञानियों में खलबली
Big Breaking : रूद्रपुर में बैट्री चोरी के शक में युवक की निर्मम हत्या
Big Breaking : मुंबई के विजय बल्लभ अस्पताल के आईसीयू में लगी आग, 13 कोरोना मरीजों की मौत
चौकी इंचार्ज बिष्ट ने ली कोराना गाइडलाइन को नही मानने वालों की ख़बर, 30 वाहनों के भी चालान
Almora News : बारिश व आंधी से सड़क पर गिरा चीड़ का विशाल पेड़, काफी देर तक रहा यातायात बाधित
Almora News : सुप्रसिद्ध कवि नवीन चंद्र त्रिपाठी अग्निकोत्री नही रहे, रूद्रपुर में ली अंतिम सांस