हल्दूचौड़ ब्रेकिंग : राशन कार्ड बनने व राशन वितरण में घोटाले की शिकायत पर विभाग में मची खलबली, पूरे जिले के फर्जी राशन कार्ड निरस्त करेगी कमेटी

हल्दूचौड़। राज्य व केंद्र सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना के नाम पर 3 योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना जिसके अंतर्गत…


हल्दूचौड़। राज्य व केंद्र सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना के नाम पर 3 योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना जिसके अंतर्गत अंतोदय (लाल राशन कार्ड) व प्राथमिक परिवारों हेतु सफेद कार्ड निर्गत किए गए हैं।

लालकुआं अपडेट : डंपर की चपेट में आने से दो साल के बच्चे की दर्दनाक मौत

जिसके साथ-साथ राज्य सुरक्षा सुरक्षा योजना द्वारा राज्य खाद्य सुरक्षा के पीले कार्ड सभी के लिए बनाए जाते है। पर घोटालों व राजनीति के आघे खाद्य सुरक्षा योजना व राशन कार्ड में अनियमितता आम सी हो गई है और जहां पूरे जिले में पीले राशन कार्डों की संख्या अधिक होनी चाहिए थी पर नैनीताल जिले में 89 प्रतिशत कार्ड या तो सफेद है या फिर लाल जो किसी बड़े घोटाले की ओर इशारा करता है क्योंकि पूरी आबादी के केवल 75% लोगों को ही ग्रामीण क्षेत्र में इन योजनाओं का लाभ मिल सकता है व शहरी क्षेत्र में केवल 50% पर ग्राम प्रधानों के पंचायत सेक्रेट्रियो की मिलीभगत से भारी मात्रा में फर्जी सफेद व अंतोदय राशन कार्ड बनाए गए है। आलम यह है कि 100 प्रतिशत आबादी के पास सफेद पिला या लाल राशन कार्ड है ही जबकि नियमावली के अनुसार 5 लाख से अधिक आय वाले व्यक्ति का राश कार्ड ही नहीं बन सकता।


हल्द्वानी : छात्रा से अश्लील हरकतें करने वाले शिक्षक को पांच साल की सजा

इसी को लेकर जब सिविल सेवा की तैयारी कर रहे जग्गी बंगर ग्राम सभा के कपिल राणा द्वारा राज्य खाद्य आयोग में शिकायत की गई तो पूरे विभाग में खलबली मच गई। आलम यह था कि सीडीओ को राज्य खाद्य आयोग द्वारा स्वयं पत्र लिखकर खाद्य सुरक्षा योजना में हो रहे घोटाले की तत्काल जांच करने के आदेश दिए गए। जिसके बाद सीडीओ नैनीताल द्वारा सहायक ग्राम विकास अधिकारी श्याम सिंह नेगी, ग्राम विकास अधिकारी दिनेश चंद्र दुर्गापाल, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी हेमा बृजवाल की एक कमेटी गठित कर सभी राशन कार्ड के निरीक्षण व जांच करने के बाबत आदेश दिए गए जिस पर शुक्रवार को कमेटी द्वारा हल्दूचौड़ में बैठक बुलाई व पूरी कमेटी ने जल्द वैधानिक कार्यवाही करते हुए पूरे जिले के फर्जी राशन कार्ड निरस्त करने की बात कही।

लालकुआं : लंबे समय बाद जल संस्थान को आया होश करने लगा लीकेज पाइप लाइनें सही

कपिल राणा की राज्य खाद्य आयोग में शिकायत की गई और परिणाम स्वरूप पूरे जिले के राशन कार्डो का पुनः निरीक्षण अब कमेटी द्वारा किया जाएगा। जिसमें राजस्व विभाग खाद्य आयोग व ब्लाक के अधिकारियों की संयुक्त टीम पूरे जिले भर के लोगों के घर-घर जाकर सत्यापित कर फर्जी राशनकार्ड निरस्त करेगी। इस कदम से न सिर्फ पूरे जिले भर में खलबली मच चुकी है। बल्कि अब पूरे जिले में ग्राम प्रधानों व पंचायत सेक्रेट्रियो व डीएससो की मिलीभगत व घोटालों के बेनकाब होने की प्रबल संभावना है।

अजब-गजब : 11 साल के बच्चे ने सीखी यूट्यूब से हैकिंग, पिता को बनाया पहला शिकार, मांगे 10 करोड़ रुपए

प्रेमी-प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, आत्‍महत्‍या दिखाने के लिए शवों को पेड़ पर लटकाया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *