HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर ब्रेकिंग : जिला पंचायत की बैठक में खूब चले आरोप प्रत्यारोपों...

बागेश्वर ब्रेकिंग : जिला पंचायत की बैठक में खूब चले आरोप प्रत्यारोपों के बाण, नारेबाजी, धरना और अंत में स्थगन

बागेश्वर। आज जिला पंचायत सभागार में हुई जिलापंचायत की बैठक हंगामेंदार रही । सदस्यों के एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप के दौर चलाए। हंगामें के बीच काफी देर तक जिला पंचायत अध्यक्ष किंकर्तव्यविमूढ़ बैठी रहीं। लेकिन जब उनका भी जब सब्र जवाब दे गया तो उन्होंने बैठक समाप्त कर दी। आज की बैठक बिना निष्कर्ष के ही समाप्त हो गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव की अध्यक्षता में आज पंचायत की बैठक शुरू हुई। बैठक शुरू होते ही विपक्ष के सदस्यों ने बैठक का एजेंडा नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई। समिति में मनमानी और पंचायत में गत दिनों हुई तैनाती को लेकर हंगामा बढ़ता ही गया। इस दौरान कपकोट के ब्लॉक प्रमुख जो जिला पंचायत के पदेन सदस्य है। वे भी आज सदन की बैठक में मौजूद थे। बजट को लेकर प्रमुख व भैरू चौबट्टा सीट की जिपं सदस्य गोपा धपोला में तीखी बहस हुई।

विरोध में विपक्षी सदस्य धरने पर बैठ गए। चार बजे तक भी बैठक आगे नहीं बढ़ पाई। जिस पर अध्यक्ष ने बैठक समाप्त कर, अगली बैठक तक कार्यवाही टाल दी। वहीं विपक्ष का कहना था कि सदन में बजट तो रखा गया, लेकिन उस पर चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष बगैर सदस्यों को विश्वास में लिए ही काम कर रही है। यदि ऐसे ही सदन चलाना है तो वे इसका समर्थन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत में जो नियोजन समिति बनी है उसमें भी मनमानी हुई है। अधिकतर सदस्यों ने बैठक की न सूचना देने तथा एजेंडा नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने बैठक स्थगित करने की मांग भी उठाई। हर मुद्दे पर बैठक में हंगामा होता रहा। संचालन अपर मुख्य अधिकारी अरुण बर्थवाल ने किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments