CNE SpecialCovid-19Uttar Pradesh
अयोध्या ब्रेकिंग : यहां एक भी नहीं, लेकिन कोविड-19 चार्ट में इसलिए है अयोध्या में एक कोरोना पाजिटिव

पीयूष मिश्रा
अयोध्या । कोविड-19 चार्ट में अयोध्या में संक्रमितों का खाता खुला देख यहां के रहने वाले अचंभे में हैं। दरअसल यह लड़की अयोध्या की रहने वाली और बहराइच में गत छः माह से रह रही है। लखनऊ की वायरोलाजी लैब से गत दिनो उसकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। कंप्यूटर मे फीडिंग के दौरान उसका पता अयोध्या के रुदौली लिखा गया था। इसलिए चार्ट में कोरोना संक्रमित अयोध्या में दिखा रहा है। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि फिलहाल अयोध्या मे कोई भी नही संक्रमित नहीं है व्यक्ति । हाल मे मिली गर्भवती महिला की रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है।