हल्द्वानी न्यूज : धन की कोई कमी नहीं प्रधान कंटैंन्जैंसी फंड से करें क्वारेंटाइन सेंटर्स की व्यवस्था- डीएम

हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया है कि जनपद के सभी विकास खण्डों की ग्राम सभाओं में कंटैंन्जैंसी मद में 2 करोड़ 24 लाख 79…




हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया है कि जनपद के सभी विकास खण्डों की ग्राम सभाओं में कंटैंन्जैंसी मद में 2 करोड़ 24 लाख 79 हजार 606 की धनराशि वर्तमान मेें उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की 479 ग्राम सभाओं में प्रति ग्राम सभा लगभग 45 हजार की धनराशि उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड ओखलकांडा में 30.87 लाख, विकास खण्ड भीमताल में 24.46 लाख, बेतालघाट में 27.94 लाख, विकास खण्ड हल्द्वानी मे 38.75 लाख, विकास खण्ड रामनगर में 35.36 लाख, विकास खण्ड रामगढ में 22.87 लाख, विकास खण्ड कोटाबाग मे 30.43 लाख तथा विकास खण्ड धारी में 16.14 लाख की धनराशि ग्राम सभाओ के कंटैंन्जैंसी मद में दी जा चुकी है।
जिलाधिकारी बंसल ने जिले के सभी ग्राम प्रधानों को आश्वस्त करते हुये कहा है कि कोरोना संक्रमण काल में ग्राम सभा स्तर पर बनाये गये कोरेन्टीन सेंटर की व्यवस्थाओं को बनाने में किसी भी प्रकार की धनराशि की कमी नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों से अपील की है कि वह कंटैंन्जैंसी मद से उपलब्ध धनराशि का प्राथमिकता के आधार पर प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि ग्राम सभाओं में व्यवस्था बनाने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष तथा दैवीय आपदा प्रबन्धन निधि से भी धनराशि अवमुक्त की जायेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि धन की कोई कमी नहीं है ऐसे में सभी ग्राम प्रधान संक्रमण के दौर में जिला प्रशासन को सहयोग करें तथा प्रवासी उत्तराखण्डियों को क्षेत्र में बनाये गये क्वारेंटाइन सेंटरों में आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि प्रत्येक ग्रामीण कोरेन्टीन सेन्टरों में सहयोग एवं व्यवस्थाओं के लिए ग्राम विकास अधिकारियों, अध्यापकों तथा ग्राम विकास अधिकारी पंचायत की भी तैनाती की गई है। उन्होंने तैनात किये गये सम्बन्धित अधिकारियों, कर्मचारियों से कहा कि वह ग्रामीण क्वारेन्टीन सेन्टरों की व्यवस्थाओं एवं कुशल संचालन के लिए ग्राम प्रधानों का सहयोग करेें किसी भी समस्या के निराकरण व मार्गदर्शन के लिए अपने उच्च अधिकारियों से सम्पर्क अवश्य करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *