Someshwara News: इस विद्या के मंदिर की जर्जर छत का सुधलेवा कोई नहीं, क्षेत्रवासी विद्यालय पहुंचे तो देखा छत का बुरा हाल, जल्द जीर्णोद्धार नहीं होने पर आंदोलन की दी धमकी

दिनकर प्रकाश जोशी, सोमेश्वरतहसील अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज भकतोला भी अनदेखी का दंश झेल रहा है। हर विद्यालय की छत जीर्ण—क्षीण होने से साल—दर—साल खतरा…

दिनकर प्रकाश जोशी, सोमेश्वर
तहसील अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज भकतोला भी अनदेखी का दंश झेल रहा है। हर विद्यालय की छत जीर्ण—क्षीण होने से साल—दर—साल खतरा बढ़ते जा रहा है, लेकिन कोई सुधलेवा नहीं। हर बरसात में छत जगह—जगह टपक रही है। मामला तब उजागर हुआ, जब क्षेत्र के प्रधान समेत कई लोग विद्यालय में जायजा लेने जा पहुंचे।

हुआ यूं कि शिकायत मिलने पर ग्राम प्रधान प्रकाश आर्य, पूर्व प्रधान विरेन्द्र बिष्ट, कमलेश भाकुनी, न्याय पंचायत अध्यक्ष शिवराज नयाल, राजीव गांधी ऑल इंडिया कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रकाश बिष्ट, महेश पांडे, दिवाकर सिंह आदि समेत कई अभिभावकों व क्षेत्रवासियों ने विद्यालय पहुंचकर विद्यालय के भवन ​की स्थिति का जायजा​ लिया। उन्होंने पाया कि विद्यालय की छत जगह—जगह टपक रही है। उन्होंने प्रधानाचार्य से इस बारे में जानकारी ली, तो प्रधानाचार्य ने उन्हें बताया कि छत बारिश में टपकती रहती है और इस संबंध में शासन—प्रशासन व विभागीय अधिकारियों को बार—बार सूचित किया जा चुका है, किंतु समस्या अपनी जगह है।

इस स्थिति पर क्षेत्रवासियों ने सख्त ऐतराज किया और कहा कि ऐसी हालत में कभी भी बरसात में जानमाल का ​नुकसान हो सकता है। उन्होंने अविलंब भवन की छत के पुनर्निर्माण करने की पुरजोर मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्या समाधान की कार्रवाई नहीं हुई, तो अभिभावन संघ एकजुट होकर आंदोलन करेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *