रानीखेत न्यूज : रियूनी में नही है एक अदद आधार केंद्र, एकमात्र बैंक शाखा में रहती है भारी भीड़—भाड़, जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
तहसील रानीखेत अंतर्गत विकासखंड द्वाराहाट का रियूनी क्षेत्र विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को यहां बैंक शाखा खोलने सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि रियूनी (मजखाली) वर्तमान में लगभग 50 ग्राम सभाओं का केंद्र बिंदु है। जहां द्वाराहाट विकससखंड के न्याय पंचायत रियूनी व कुंवाली तथा हवालबाग विकासखंड की भी न्याय पंचायतें जुड़ी हैं। यहां एकमात्र बैंक एसबीआई की शाखा मजखाली में है। जहां बहुत भीड़—भाड़ रहती है। इस क्षेत्र में एक अतिरक्त बैंक शाखा खोलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के आधार कार्ड में बहुत सी अशुद्धियां हैं। जिनको शुद्ध करने के लिए यहां कोई व्यवस्था नही है। डाकघर मजखाली में एक आधार केंद्र स्थापित किया जाये। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की यातायात व्यवस्था के लिए क्षेत्र में तीन सड़कें निर्माणाधीन हैं। जिनमें द्वारसों—काकड़ीघाट मोटर मार्ग, दलमोटी भैसोली मोटर मार्ग और मजखाली सुंदरखाल मोटर मार्ग शामिल है। उन्होंने प्रशासन से इन मोटर मार्गों का कार्य यथाशीघ्र पूरा करने तथा इनको आपस में जोड़ा जाये ताकि क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने प्रशासन से समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का आग्रह किया। ज्ञापन सौंपने वालों में ग्राम मल्ली रियूनी पन नाथ, नीरू गोस्वामी, मनोज सिंह, आनंद सिंह, भोपाल सिंह, डुंगर सिंह, मोहन सिंह बोरा, हरीश चंद्र, ममता देवी, ग्राम प्रधान भैसोली सुरेश जलाल आदि शामिल थे।