अल्मोड़ा नंदादेवी मेलाः इधर मंदिर में आस्था का सैलाब, उधर संस्कृतिक की बहुरंगी छटा

कहीं प्रतियोगिताएं रंग जमा रही, तो कहीं झूले व सजी दुकानें फब रहे देर रात तक नामी लोक गायकों ने अपनी गायकी से बांधा समां…




  • कहीं प्रतियोगिताएं रंग जमा रही, तो कहीं झूले व सजी दुकानें फब रहे
  • देर रात तक नामी लोक गायकों ने अपनी गायकी से बांधा समां

सीएनई रिपोर्टर,. अल्मोड़ा
सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में इनदिनों पौराणिक नंदादेवी महोत्सव से धूम मची है। अष्टमी व नवमी को मंदिर में मां नंदा-सुनंदा के दर्शन व पूजा अर्चना के लिए मां के भक्तों की भारी भीड़ जुटी। वही झोड़ा, चाचरी, न्योली, छबीली के साथ ही श्रृंखलाबद्ध तरीके से कुमाऊंनी लोक नृत्य व गीतों की धूम मची है। गत रात्रि कुमाऊंनी लोकगायकों ने अपनी सुरीली आवाज से गायन कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वयोवृद्ध एवं सुप्रसिद्ध लोक गायक आनंदी देवी व संतराम की सुरीली आवाज ने कुमाऊंनी संस्कृति की झलक दिखाई। (आगे पढ़िये…)

रात परंपरानुसार चंद्रवंशी राज परिवार द्वारा मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों की पूजा अर्चना की गई। सोमवार देर रात तक अल्मोड़ा के नामचीन लोक कलाकारों दीवान कनवाल, महिपाल मेहता, गोपाल चम्याल, शीला पंत, लता पांडे, संगीता सोनम ,रमेश बनोला, सुषमा मिश्रा ,दीक्षा अग्निहोत्री आदि ने अपनी गायकी से धूम मचाई और दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वही घुघुती सांस्कृतिक ग्रुप के द्वारा एकल एव सामूहिक नृत्य प्रस्तुतियां दी। रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ ही मेले में लगे विविध सामानों से सजे स्टाल, दुकानें, झूले इत्यादि भी आकर्षण का केंद्र बने हैं, जिन पर ग्राहकों की भीड़ लगी है। आज मंगलवार को महिलाओं ने सांस्कृतिक यात्रा से मेले में चार चांद लगाए। इसके बाद से मंच पर रंगारंग कार्यक्रमों का आगाज हुआ। मां नंदा-सुनंदा की शोभायात्रा कल यानी बुधवार को अपराह्न 4 बजे निकलेगी। (आगे पढ़िये…)
भजन गायकों ने बहाई भक्ति की बयार

अपराह्न में प्रायोजक धुशमेश्वर समिति एवं संस्कार समिति के पदाधिकारी लता तिवारी, प्रीति बिष्ट व उनकी परी टीम के सदस्यों द्वारा माता की चौकी का आयोजन किया और इससे पूर्व विधिवत पूजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बारामंडल अल्मोड़ा मनोज तिवारी का प्रायोजक मंडल द्वारा अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि मनोज तिवारी ने कार्यक्रम की सरहाना करते कहा की ऐसे आयोजन सांस्कृतिक धरोहर बचाने का काम कर रहे हैं। माता की चौकी कार्यक्रम में शामिल अतिथि भजन गायकों ने भजनों से माहौल में भक्ति की बयार बहा दी। हिमांशु राणा द्वारा प्रथम स्तुति‘ लड्डू का भोग लगाएं श्री गणेश जी’ के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। मुख्य भजन गायक गगन ग्रोवर द्वारा प्रस्तुत ‘आना है आना है तुझे आना है, माता आज हमारे यहां आना है’ भजन ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। भजन गायिका शुभी संगम ने ‘भक्तों ने ही किया श्रृंगार मां का’ गाकर पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। (आगे पढ़िये…)

मंच पर सजी कवियों की महफिल

निर्धारित कार्यक्रम अनुसार गत सोमवार को अपराहन 12 बजे से नंदा देवी मंदिर के सांस्कृतिक मंच पर कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें शहर के कवि एवं साहित्यकार विपिन चंद्र जोशी ‘कोमल’, देव सिंह पोखरिया, हयात सिंह रावत, उदय किरौला, केसी जोशी, नवीन बिष्ट आदि कवियों ने कविता पाठ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधिक साक्षरता सचिव रविशंकर मिश्रा का अभिनंदन मंदिर समिति द्वारा किया गया। अध्यक्ष मनोज वर्मा ,सचिव /मुख्य संयोजक मनोज सनवाल द्वारा उन्हें प्रतीक चिह्न भेंट किया गया।
प्रतियोगिता में पारस रहे प्रथम
नंदादेवी महोत्सव के तहत जीवनधाम अल्मोड़ा में डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों की कुमाऊंनी भाषण प्रतियोगिता हुई। जिसमें पारस कांडपाल प्रथम, सपना द्वितीय, गीता तीसरे नंबर पर रही। वहीं कुमाऊंनी भाषण प्रतियोगिता विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर में संपन्न हुई। भाषण प्रतियोगिता में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के छात्र पारस कांडपाल प्रथम, एसएसजे परिसर की छात्रा सपना कार्की तथा गीता कांडपाल क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। इनके अलावा हिमालय ठाकुर अभिषेक नेगी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। सांय नंदादेवी के आयोजन स्थल पर नगर व आसपास के बच्चों ने एकल एवं सामूहिक रूप से नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। (आगे पढ़िये…)
कार्यक्रमों में प्रमुख उपस्थिति
कार्यक्रमों में राज परिवार के राजा भैया, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, अध्यक्ष मनोज वर्मा, मुख्य संयोजक मनोज सनवाल, मुख्य सांस्कृतिक संयोजक ताराचंद्र जोशी, मेला सह संयोजक हरीश बिष्ट, मंदिर व्यवस्थापक नरेंद्र वर्मा, मंदिर सह व्यवस्थापक एलके पंत, जिला सह संयोजक अर्जुन सिंह बिष्ट, राजकुमार बिष्ट, मीडिया प्रभारी अमरनाथ सिंह नेगी, सह संयोजक सांस्कृतिक परितोष जोशी, कुलदीप मेर, अमित शाह मोनू, महेंद्र बिष्ट, हिमांशु परगई ,वैभव पांडे, कमलेश पांडे, संयोजक मूर्ति निर्माण रवि गोयल, सीपी वर्मा, देवेंद्र जोशी, शैलेंद्र वर्मा ,रक्षित साह, रवि कनौजिया, सलाहकार किशन, गुरुरानी, दिनेश गोयल ,जीवन गुप्ता ,जीवननाथ वर्मा, डॉ. निर्मल जोशी, ललित मोहन साह, दिनेश साह, सेवानिवृत्त डिप्टी कमांडेंट मनोहर सिंह नेगी, रीता दुर्गापाल ,पुष्पा सती, रेखा रौतेला, गिरीश धवन, त्रिलोचन जोशी, किरण पंत, मीना भैसोड़ा, मनमोहन चौधरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह आदि तमाम लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *