Almora Breaking: फिर 01.35 लाख रुपये की स्मैक के साथ धरे गए तीन युवक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नशे के कई सौदागर पकड़े जा चुके हैं और अब तक बड़ी मात्रा में स्मैक, गांजा, चरस आदि नशीले पदार्थ पकड़े जा चुके हैं, फिर भी नशे का कारोबार जारी है। आए दिन ऐसे मामले प्रकाश में आ रहे हैं। इसी क्रम में गत रात्रि खत्याड़ी के पास तीन युवक धरे गए। जिनके कब्जे से कुल 11.35 ग्राम स्मैक पकड़ी गई है, जिसकी कीमत करीब 01.35 लाख रुपये है।
यहां बेस चौकी प्रभारी नेहा राणा तथा उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा गत रात्रि पुलिस टीम के साथ चेकिंग पर निकले थे। इसी दौरान तिनाराधार खत्याड़ी अल्मोड़ा के पास अल्टो कार संख्या UA 01-6550 को चैक किया। तो उसमें सवार निहाल पुत्र नदीम, निवासी जोशीखोला अल्मोड़ा के पास से 4.95 ग्राम, फरमान पुत्र तस्लीम अंसारी, निवासी राजपुरा अल्मोड़ा के पास से 3.13 ग्राम तथा वसीम शाह पुत्र मकसूद शाह, निवासी करबला अल्मोड़ा के पास से 3.27 ग्राम स्मैक बरामद हो गई।
उनके पास से एक इलैक्ट्रानिक तराजू भी बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली अल्मोड़ा में उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा ने बताया कि उक्त तीनों आरोपी नशा करने के उद्देश्य से हल्द्वानी से स्मैक खरीद कर लाए थे। उन्होंने बताया कि कुल 11.35 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत 01.35 लाख रुपये है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक नेहा राणा व श्याम सिंह बोरा, कांस्टेबल विरेन्द्र सिंह व गोविन्द सिंह शामिल रहे।