साढ़े तीन लाख की चोरी का पर्दाफाश
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में जिले में अपराध पर लगातार प्रहार जारी है। इसी क्रम में, रानीखेत पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने सेना क्षेत्र में हुई चोरी की एक बड़ी घटना का सफल पर्दाफाश करते हुए एक शातिर अपराधी और थाने का हिस्ट्रीशीटर को देहरादून से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से चोरी का माल बरामद किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत तीन लाख पचास हजार रुपये से अधिक है।
मिली जानकारी के अनुसार 27 अक्टूबर 2025 को अमरदीप शर्मा, निवासी मंदिर लाइन, रानीखेत, अल्मोड़ा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके और पड़ोसी के बंद घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ली है। इस शिकायत पर कोतवाली रानीखेत में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 305 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को घटना का शीघ्र खुलासा करने और संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

जांच और गिरफ्तारी
अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी रानीखेत के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत और प्रभारी विशेष अभियान समूह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए, लगभग 80 सीसीटीवी फुटेज का गहन अवलोकन किया और सुरागों के आधार पर दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को संतोष सिंह रावत (उम्र 35 वर्ष) को क्लेमनटाउन, देहरादून से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी से चोरी का सामान भी बरामद किया गया, जिसमें एक सोने का पैंडल, दो सोने की अंगूठियां और 15,450 रुपये नकद शामिल हैं। बरामद माल की कुल कीमत करीब तीन लाख छिहत्तर हजार रुपये आंकी गई है।
आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि
गिरफ्तार अभियुक्त संतोष सिंह रावत उर्फ माहते, निवासी नई बस्ती टावर, थाना क्लेमनटाउन, देहरादून का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस के अनुसार, इस शातिर आदतन अपराधी पर देहरादून सहित अन्य राज्यों में चोरी से संबंधित कुल 24 अभियोग पहले से ही दर्ज हैं। यह अपराधी मुख्य रूप से सेना आवासीय क्षेत्रों की रेकी करके चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहा है।
चोरी करने का तरीका:
- 25/10/2025 को घूमने के बहाने रानीखेत आया और एक स्थानीय होटल में ठहरा।
- 26/10/2025 को उसने सेना आवासीय क्षेत्र की रेकी की।
- 27/10/2025 को पूर्वाह्न में जब आवासीय परिसर के लोग एक कार्यक्रम में गए थे, तो संतोष ने मौके का फायदा उठाकर अमरदीप शर्मा के बंद घर का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया।
- चोरी के तुरंत बाद उसने टैक्सी बुक करके हल्द्वानी और फिर अन्य साधन से देहरादून के लिए प्रस्थान कर दिया।
पुलिस टीम को मिला इनाम
इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली पुलिस टीम के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने टीम को 5,000 रुपये के नगद ईनाम से पुरस्कृत किया।
गिरफ्तारआरोपी:
| नाम | उम्र | पता |
| संतोष सिंह रावत उर्फ माहते | 35 वर्ष | पुत्र धीरज सिंह रावत, निवासी नई बस्ती टावर, थाना क्लेमनटाउन, देहरादून |
बरामदगी:
| विवरण | मात्रा |
| सोने का पैंडल | 01 |
| सोने की अंगूठी | 02 |
| नगद रुपये | 15,450 |
| बरामद माल की कुल अनुमानित कीमत | ₹3,76,000 |

