पूरे परिवार व समाज को भुगतने पड़ते हैं नशे के दुष्परिणाम

— जीआईसी अल्मोड़ा में कार्यशाला के जरिये छात्रों को किया जागरूक सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय एवं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के संयुक्त…




— जीआईसी अल्मोड़ा में कार्यशाला के जरिये छात्रों को किया जागरूक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय एवं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वधान में ड्रग एवं नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता के लिए एक दिनी कार्यशाला का आयोजन राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा में आयोजित हुई। जिसमें छात्रों को नशे से दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित करते हुए समझाया कि सिर्फ नशा करने वाला ही नशे दुष्प्रभाव नहीं झेलता बल्कि इसका दुष्प्रभाव पूरे परिवार व समाज को भुगतना पड़ता है।

मुख्य अतिथि/सोबन सिंह जीना विवि के अधिष्ठाता प्रशासन प्रो. प्रवीण बिष्ट ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नशे की लत के बेहद गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि इसका दुष्प्रभाव सिर्फ नशा करने वाला ही नहीं झेलता बल्कि इसका बुरा प्रभाव पूरे परिवार एवं समाज को भुगतना पड़ता है। ऐसे में छात्र—छात्राओं को चाहिए कि वे नशे के प्रति जागरूक रहें और अपने आसपास होने वाली नशे की गतिविधियों से दूर रहने का प्रण लें। प्रो. एके नवीन ने नशे को लेकर विधिक संबंधी जानकारी दी। डा. ममता असवाल ने जागरूक रहने पर जोर दिया। कल्याण भवन समिति की परामर्शदाता पूजा भट्ट एवं दीप्ति कुंजवाल नशे के रूप में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न हानिकारक पदार्थों के विषय एवं ई-सिगरेट के चलन एवं उसके नकारात्मक प्रभाव के विषय में जानकारी दी जबकि कार्यक्रम संयोजक सिद्धार्थ पोखरिया ने बताया कि यह जागरूकता कार्यक्रम NISD नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक सोमेश कुमार, डॉ. जीएस रावत, डॉ. प्रेरणा, डा. भाष्कर चौधरी, सुनीता, रजनी अधिकारी, विद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी कशिश, हर्षिता, तरुण, आंचल उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *