देहरादून | उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम में बदलाव होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार से प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिले में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि अन्य जिलों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
देहरादून समेत आस पास के क्षेत्र में छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद देहरादून समेत आसपास के क्षेत्र में बादल छाए हैं। सोमवार को तेज धूप के बाद आज फिर लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि मौसम विभाग ने अन्य मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पर्वतीय इलाकों में मौसम बदला भी तो मैदानी इलाकों में इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिलेगा।
17 अप्रैल से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज
हालांकि बीते सप्ताह प्रदेशों में हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ था। वहीं केदारनाथ और बद्रीनाथ में बर्फबारी की वजह से यात्रा की तैयारी में भी दिक्कत आई। मौसम विभाग ने 17 अप्रैल से फिर प्रदेश पर में मौसम बदलने का पूर्वानुमान जताया है। प्रदेश के पर्वतीय जिलों में तेज हवाओं के साथ साथ बारिश की संभावना है। ऐसे में एक बार फिर उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी भी हो सकती है।