सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
गरुड़ तहसील के भोजगण निवासी एक महिला की सिर से छत प्रकृति ने छीन ली है। वह पड़ोसियों के घर में शरण लिए हुए है। पीड़ित ने जिला प्रशासन से एक अदद आवास दिलाने की मांग की है। इसके अलावा पीड़ित के पास दो वक्त की रोटी के लिए भी धेला तक नहीं है।
भोजगण, लौबांज निवासी भावना देवी पत्नी भूपाल सिंह का पैतृक मकान बारिश की भेंट चढ़ गया है। महिला ने बताया कि उसे कागजी कार्रवाई आदि करने की कोई जानकारी भी नहीं है। जिसके कारण अभी तक उसके मकान की सुध लेने को कोई प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी भी नहीं आया है। उन्होंने बताया कि वह पड़ोस में रह रही है। वह गरीब है और मजदूरी आदि कर अपना पेट पालती है। मकान क्षतिग्रस्त होने के कारण वह परेशान है। उन्होंने जिला प्रशासन से मकान का मौका मुआयना करने और आपदा मद से मुआवजा आदि देने की मांग की है। स्थानीय निवासी प्रदीप ने कहा कि महिला की माली हालत ठीक नहीं है। उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल उसे राहत देने की मांग की है।