HomeUttarakhandAlmoraउपलब्धिः सोबन सिंह जीना विवि अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. भंडारी को ‘वाइस...

उपलब्धिः सोबन सिंह जीना विवि अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. भंडारी को ‘वाइस चांसलर ऑफ द ईयर’ का अवार्ड

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी को दिव्य हिमगिरि संस्था ने ‘वाइज चांसलर आफ द ईयर-2022’ अवार्ड से नवाजा है। यह सम्मान उन्हें दिव्य हिमगिरि द्वारा देहरादून में शिक्षक दिवस पर आयोजित 5वें फेलिसिएशन शेरमनी में प्रदान किया गया। उत्तराखंड के नवसृजित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा को स्थापित करने में योगदान देने और शिक्षा क्षेत्र में किये जा रहे बेहतर प्रयासों के लिए प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी को यह सम्मान दिया गया।

शिक्षक दिवस पर संस्था द्वारा उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी देहरादून में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। इधर कुलपति प्रो. भंडारी को यह सम्मान मिलने पर विश्वविद्यालय के तमाम लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। मालूम हो कि संस्था की सेलेक्शन कमेटी ने राज्य स्तर पर उच्च शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए इस पुरस्कार के लिए प्रो. एनएस भंडारी को चुना।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments