Almora : महिला को कुचल कर फरार हुए ट्रक चालक की नहीं हुई गिरफ्तारी, वा​ल्मीकी समाज में आक्रोश, जुलूस—प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां गत दिनों करबला—धारानौला मार्ग में बाइक सवार महिला को रौंदते हुए फरार हुए ट्रक चालक की घटना के तीन दिन बीत…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां गत दिनों करबला—धारानौला मार्ग में बाइक सवार महिला को रौंदते हुए फरार हुए ट्रक चालक की घटना के तीन दिन बीत जाने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ आक्रोश फैल गया है। उत्तराखंड वाल्मीकि कल्याणकारी महासभा के बैनर तले समाज के लोगों ने यहां जबरदस्त नारेबाजी के साथ जुलूस निकाला तथा थानाध्यक्ष से वार्ता की। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि 02 रोज के भीतर वाल्मीकी समाज की महिला के हत्यारे ट्रक चालक को गिरफ्तार नहीं किया गया तो समस्त शहर की सफाई व्यवस्था ठप कर दी जोयगी।

उल्लेखनीय है कि गत 29 अक्टूबर की सांय यहां अल्मोड़ा—धारानौला मार्ग में एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक चालक वा​ल्मीकी समाज की महिला राजपुर निवासी पूनम पत्नी सुनील वाल्मीकी को कुचलते हुए निकल गया। महिला अपने बेटे के साथ बाइक में बैठकर घर लौट रही थी। तभी एक सब्जी लेकर जा रहे ट्रक चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। महिला सड़क पर गिरी और ट्रक के टायर के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। इस बीच वहां मौजूद कुछ लोगों ने ट्रक का नंबर भी नोट कर लिया। वा​ल्मीकी समाज के लोगों का कहना है कि इतना कुछ होने के बावजूद आज की तारीख तक आरोपी ट्रक चालक पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

संगठन के बैनर तले तमाम वा​ल्मीकी समाज के लोग आज यहां चौघानपाटा में एकत्रित हुए। जहां से उन्होंने नारेबाजी के साथ जुलूस भी निकाला। इसके बाद तमाम लोग यहां कोतवाली पहुंचे। उन्होेंने चेतावनी दी कि वा​ल्मीकी समाज के लोग पुलिस प्रशासन को 02 दिन का समय देते हैं। यदि महिला के हत्यारे ट्रक चालक की गिरफ्तारी नहीं हुई तो समस्त विभागों की सफाई व्यवस्था ठप कर दी जायेगी।

जुलूस प्रदर्शन में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एके सिकंदर पंवार, महासचिव राजपाल पंवार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार, भीमा पंवार, दीपक चंदेल, प्रेम प्रकाश, हरी प्रसाद, रमेश पारच्हा, चेतन कुमार आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *