नालागढ़। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। और आए दिन बढ़ती ही जा रही है चोरी की घटनाओं के कारण क्षेत्रवासी खौफ में जी रहे हैं ताजा मामला नालागढ़ के दत्तोवाल स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर का है जहां पर दो नकाबपोश चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया और मंदिर में रखे तीन गोलखों को उठाकर एक अन्य कमरे में ले जाकर उनके तालों को तोड़ा गया और गोलखों के बीच में रखे कैश को लेकर रफूचक्कर हो गए।
चोर तो चोरी भी बड़ी समझदारी से कर रहे थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी चोरी की घटना कैद हो रही है आपको बता दें कि मंदिर के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी की यह पूरी घटना कैद हो गई सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह दो नकाबपोश चोर मंदिर के भीतर दाखिल होते हैं और पहले मंदिर के अंदर जाकर एक गोलख को उठाकर दूसरे कमरे में लाते हैं और वहां पर हथौड़े और शेनी की मदद से गोलखों के ताले तोड़कर कैश निकालते हैं और फिर मंदिर के भीतर लगी अलमारियों व अन्य समान को खोल कर चेक करते हैं और उसके बाद दोनों चोर मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते हैं।
मंदिर कमेटी को भी इस घटना के बारे में उस समय पता चला जब वह 16 फरवरी को मंदिर में आए तो जैसे ही समान बिखरा पाया देखा गया तो मंदिर कमेटी की ओर से सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो देखा गया कि सीसीटीवी में यह चोरी की घटना कैद हुई है फिलहाल मंदिर कमेटी की ओर से पुलिस थाना नालागढ़ को इस बारे में शिकायत देकर चोरों को जल्द पकड़ने की मांग उठाई गई है।