HomeNationalमुख्यमंत्री के साथ 'चोर' ने उड़ाई दावत, ली सेल्फी - सीएम ने...

मुख्यमंत्री के साथ ‘चोर’ ने उड़ाई दावत, ली सेल्फी – सीएम ने पीठ भी थपथपाई

CNE DESK | आप तब क्या कहेंगे जब एक चोर मुख्यमंत्री के साथ बैठकर खाना खाए, है ना गजब का मामला। इसका नमूना मध्यप्रदेश के सीधी जिले में देखने को मिला है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को सीधी जिले की धौहनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गोतरा में आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत 142 हितग्राहियों को पट्टे वितरित किए थे। इसके बाद उन्होंने हितग्राहियों के साथ बैठकर खाना भी खाया। इस दौरान जो तस्वीरें आई, उनमें उनके बगल में बैठा शख्स उनके साथ सेल्फी लेता दिखाई दिया।

वहीं अब मुख्यमंत्री के बगल में बैठे व्यक्ति का सच सामने आया है। दरअसल, 10 अप्रैल को ही वह व्यक्ति लकड़ी चोरी के मामले में दो दिन जेल में रहकर बाहर निकला था। अब यह बात सामने आते ही प्रशासन की किरकिरी हो रही है। साथ ही घटना के फोटो-वीडियो वायरल हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने वाले शख्स का नाम अरविंद गुप्ता है। 43 नग लकड़ी चोरी के आरोप में 10 अप्रैल को उसे जेल भेजा गया था। उस पर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 2, 26, 52 सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज है।

मुख्यमंत्री को अंदाजा भी नहीं होगा कि वह जिसके साथ खाना खा रहे हैं, वह दो दिन जेल रहकर आया है। उन्होंने तो दो मिनट तक अरविंद से बातचीत भी की। उसकी पीठ भी थपथपाई। अब पीठ क्यों थपथपाई, इसका भी कारण सामने नहीं आया है। हालांकि, इस घटना को लेकर जिला प्रशासन की जरूर किरकिरी हो गई है। उन्होंने सीएम के साथ बैठकर भोज करने वालों का बैकग्राउंड चेक भी नहीं कराया। नीचे देखें वायरल वीडियो

आला अधिकारी भी रहे अंधेरे में

शिवराज के कार्यक्रम में जिला प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी मौके पर थे। कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ से लेकर सभी थाना प्रभारी भी मौके पर थे। किसी ने इस पर ध्यान ही नहीं दिया कि मुख्यमंत्री के बगल में बैठकर कौन खाना खा रहा है? वीडियो और वायरल फोटो पर अब जिला प्रशासन के अफसर चुप हैं। कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।

उत्तराखंड (गजब) : 24 घंटे में एक ही जिले में रिश्वतखोरी के दो मामले, दरोगा के बाद पेशकार रिश्वत लेते गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments