Bageshwar: छात्र—छात्राएं हुई जागरूक और लिया नशे से दूर रहने का संकल्प

— मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति की टीम जिले में पहुंची सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: प्रदेश के स्कूलों में नशा उन्मूलन का अभियान चला रही…


— मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति की टीम जिले में पहुंची

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: प्रदेश के स्कूलों में नशा उन्मूलन का अभियान चला रही मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति की टीम आज बागेश्वर जनपद पहुंची और समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने खोलिया विवेकानन्द इण्टर कॉलेज गरूड़ व राजकीय इण्टर कॉलेज गरूड़ में छात्र-छात्राओं से संवाद किया।

उन्होंने युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए कहा कि किसी भी तरह का नशा इंसान को शारीरिक मानसिक से कमजोर तो करता ही है साथ राष्ट्रनिर्माण में भी बाधक बनता है, जिस देश का युवा नशे की गिरफ्त में होगा फिर उस देश के लिए एक समृद्ध राष्ट्र की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने आगाह किया कि आज कुछ विदेशी ताक़तें हमारे देश के युवाओं को नशा रूपी जाल में फंसाना चाहते हैं, जिससे कि वह हमारे देश के युवाओं को उनके लक्ष्य से भटकाकर देश की जड़ों को कमजोर कर सकें। उन्होंने बताया कि आतंकवाद को सबसे ज़्यादा फंडिंग नशे के कारोबार से होती है। जाने अनजाने में नशा करने वाले युवा आतंकवाद को बढ़ावा देते है। अतः हम सब को नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लेना चाहिये।

संवाद कार्यक्रम में दोनों स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर नशे से दूर रहने का संकल्प लिया, छात्र-छात्राओं ने कविताओं, शायरी व कहानियों के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूकता का संदेश दिया। एडवोकेट ललित मोहन जोशी के संवाद से स्कूली छात्र-छात्राओं बेहद भावुक हो उठे उन्होंने संकल्प लिया कि वह आगे ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे जिससे कि उनके माता-पिता को कोई तकलीफ नहीं उठानी पड़े। युवा संवाद कार्यक्रम में खोलिया विवेकानन्द इण्टर कॉलेज गरूड़ के प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र जोशी, चंद्र शेखर बड़शीला, राजकीय इण्टर कॉलेज गरूड़ के प्रधानाचार्य त्रिलोक सिंह बिष्ट, मोहन चंद्र जोशी तथा मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति की टीम से मोहित बिष्ट, योगेश चिराल, हिमांशु कांडपाल, दीवान सिंह एवं दोनों सस्थान के शिक्षक एवं कर्मचारीगण सहित 1200 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *