— पर्वतीय महापरिषद द्वारा लखनऊ में भी डेढ़ दशक से लगता है उत्तरायणी मेला
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: पर्वतीय महापरिषद लखनऊ के लोग बागनाथ मंदिर से दिव्य ज्योति लेकर शुक्रवार की सुबह रवाना हो गए हैं। वहां भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन में उत्तरायणी मेले का आगाज ज्योति पहुंचने के बाद होगा।
महापरिषद के अध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी ने बताया कि 15 वर्षों से लखनऊ में उत्तरायणी मेला आयोजित हो रहा है। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं। कुमाऊं-गढ़वाल की 30 संस्थाएं मेले में भागीदारी करती हैं। बागनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष नंदन रावल ने बताया कि मंदिर में जल रहे अखंड दीपक से उन्हें दिव्य ज्योति प्रदान कर रवाना किया। इस दौरान रतन सिंह रावल, दिनेश जोशी, नवीन जोशी, भगवत रावल, महिपाल दफौटी, हरीश रावल, नवीन लाल, आदि उपस्थित थे।