अल्मोड़ाः टीबी मुक्त मुहिम की सफलता को कसी कमर, मरीजों को गोद लेने का आह्वान

जिला अस्पताल अल्मोड़ा में जन भागीदारी शिविर का आयोजन भैसियाछाना के बाड़ेछीना में भी बैठक आयोजित कर जगाई अलख सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाटीबी मुक्त भारत अभियान…

  • जिला अस्पताल अल्मोड़ा में जन भागीदारी शिविर का आयोजन
  • भैसियाछाना के बाड़ेछीना में भी बैठक आयोजित कर जगाई अलख

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिला क्षय रोग अधिकारी डा. प्राशु डेनियल की अध्यक्षता में टीबी उन्मूलन मुहिम की सफलता के लिए जन-भागीदारी शिविर आयोजित हुआ। जिसमें टीबी मुक्त भारत मुहिम के बारे में विस्तार से स्वास्थ्य कार्मिकों को रूबरू कराया गया और इस मुहिम की जिले में सफलता के लिए टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डा. डेनियल ने टीबी रोग के लक्षण, जांच व इलाज के तरीके के बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अल्मोड़ा जिले में खोजे गए व उपचाराधीन 560 टीबी मरीजों को गोद लेने का आह्वान सभी सामाजिक संगठनों व प्रत्येक विभाग के विभागाध्यक्षों से किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के लक्ष्य टीबी मुक्त उत्तराखंड अभियान को वर्ष 2024 व टीबी मुक्त भारत अभियान के लक्ष्य कोे वर्ष 2025 तक हासिल करने के लिए जन आंदोलन चलाया जा रहा है। उन्होंने इस जनांदोलन में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने के लिए सभी को प्रेरित किया। इसमें चिकित्सा इकाई टीम ने टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए सहमति भी व्यक्त की।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ स्वास्थ्य पर्यवेक्षक आनन्द सिंह मेहता ने बताया कि हवालबाग विकासखंड में टीबी इलाज ले रहे मरीजों के परिवार को संक्रमण से बचाने के लिए प्रत्येक मरीज को हाईजीन किट दी जा रही है। ताकि मरीज खांसते समय सही तरीके एकत्रित बलगम को निष्प्रयोज्य कर सके। इसके लिए हाईजीन किट में 02 साबुन, 04 मास्क, 02 फालोअप स्फुटम कंटेनर, स्फुटम स्पाईट बाक्स व संक्रमण बचाव जानकारी पत्र शामिल है। आज शिविर में भी टीबी मरीजों को हाईजीन किट वितरित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अस्पताल अल्मोड़ा के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. पीके सिन्हा ने अभियान की सफलता के लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा की। कार्यक्रम में महिला बाल स्वास्थ्य सेवा समिति, जौहरी बाजार अल्मोड़ा की कार्यकारी अध्यक्ष हेमलता भट्ट ने इलाज ले रहे 02 टीबी मरीजों को गोद लेने की घोषणा की। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक कमलेश भट्ट, डा. पूनम भट्ट, डा. प्रेरणा, डा. गीतिका, हिमानी, भरत राणा, डा. पीके मेहता, डा. राहुल प्रधान, मनोज, गुड्डू, राजेंद्र लटवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
बाड़ेछीना में भी जगाई अलख

भैसियाछानाः टीबी मुक्त भारत अभियान 2025 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिले में चल रहे निक्षय मित्र अभियान की अलख जगाने के लिए जिलांतर्गत टीबी यूनिट भैसियाछाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाड़ेछीना में स्वास्थ्य स्टाफ की बैठक आयोजित की गई। सीएमओ डा. आरसी पंत के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में प्रभारी चिकित्साधिकारी भैसियाछाना डा. बीबी जोशी ने टीबी रोगियों की मदद के लिए निक्षय मित्र बनकर आगे आने की अपील की। उन्होंने स्कूल हेल्थ टीमों, सीएचओ, आशाओं, एएनएम व हेल्थ विजिटरों को टीबी उन्मूलन अभियान में पूरा सहयोग देने के लिए निर्देशित किया।

भैसियाछाना की एसटीएस ललिता जोशी ने ब्लाक में चल रहे टीबी कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष ब्लाक में 19 टीबी रोगी खोजे गए। जो लक्ष्य के सापेक्ष 105 प्रतिशत है। वर्तमान में 13 रोगी उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि ब्लाक में 13 निक्षय मित्र बनाए जा चुके हैं। आज दो रोगियों को पोषण आहार वितरित किया गया। बैठक में कई लोगों ने निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों की सेवा करने की हामी भरी। सभी से इसमें सहयोग देने की अपील की गई। इस बैठक में टीबी क्लीनिक अल्मोड़ा से ललित मोहन जोशी, सीएचओ हिमानी, नैना समेत कई सीएचओ, एएनएम व आशाएं शामिल रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *