Almora News: दैवीय आपदा के मानकों में हो संशोधन और हर प्रभावित को मिले मुआवजा—मनोज तिवारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ापिछले दिनों आई आसमानी आफत से हुए नुकसान को लेकर अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी चिंतित हैं। उन्होंने कहा है कि अल्मोड़ा…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पिछले दिनों आई आसमानी आफत से हुए नुकसान को लेकर अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी चिंतित हैं। उन्होंने कहा है कि अल्मोड़ा विधानसभा में अति​वृष्टि से लोगों को काफी क्षति पहुंची है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि दैवीय आपदा के मानकों में संशोधन कर व्यक्तिगत क्षति के लिए भी प्रभावितों को मुआवजा दिया जाए।

विधानसभा अल्मोड़ा के दैवीय आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद श्री तिवारी ने कहा कि इस आपदा से अल्मोड़ा विधानसभा के अर्न्तगत कई क्षेत्रों में लोगों के आवासीय घरों में भू—धसाव एवं भूस्खलन हुआ है। एक ओर घरों के आंगन धंस गए, तो दूसरी ओर पीछे दीवारों के धंसाव होने पर मकानों में दरारें आ गयी हैं। इसके अलावा खेतों को क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा कि ऐसे में लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है, लेकिन चिंताजनक ये है कि दैवीय आपदा के मानकों में यह नुकसान नहीं आ पा रहा है और संबंधित अधिकारी इस नुकसान को दैवीय आपदा के मानक में नहीं आने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं।

श्री तिवारी ने लगातार विधानसभा का भ्रमण कर दैवीय आपदा से प्रभावित परिवारों को ढांढस बंधाया। उन्होंने मकानों व आंगनों को पहुंची क्षति को भी दैवीय आपदा के मानकों में लेकर पूरा मुआवजा दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल आपदा के मानकों में शिथिलता बरतनी चाहिए, ताकि लोगों के नुकसान की भरपाई हो सके। उन्होंने कहा कि वे संकट की इस घड़ी में पूरी विधानसभा की जनता के साथ मजबूती से खड़े हैं तथा जनता की समस्याओं के लिए लगातार संघर्षरत रहेंगें। यह आरोप भी लगाया कि आपदा में प्रदेश सरकार जनता को राहत देने में पूरी तरह असफल साबित हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *