✍️ अल्मोड़ा के वरिष्ठ एथलीटों का प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन
✍️ श्रीनगर में 7वीं उत्तराखंड स्टेट मास्टर्स एथलेटिक्स मीट—2024
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: 7वीं उत्तराखंड स्टेट मास्टर्स एथलेटिक्स मीट—2024 में अल्मोड़ा के वरिष्ठ एथलीटों ने जवानी जैसा जज्बा दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया और 05 गोल्ड समेत 10 मेडल झटके। यह प्रतियोगिता पौढ़ी गढ़वाल जिले के एसएसबी ग्राउंड श्रीनगर में 28 व 29 सितंबर को आयोजित हुई। संपूर्ण प्रतियोगिता में पौढ़ी प्रथम, देहरादून द्वितीय व नैनीताल जनपद तृतीय स्थान पर रहा।
मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन अल्मोड़ा के बैनर तले उक्त प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के एथलीटों ने भी हिस्सा लिया। अल्मोड़ा जिले से शामिल बुजुर्ग एथलीटों में से 60(+) आयु वर्ग में कमला भट्ट ने 400 मीटर व 200 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल, एसोसिएशन की जिला सचिव रमा जोशी ने 55(+) आयु वर्ग के तहत 400 मीटर की दौड़ में गोल्ड व 5000 मीटर की पैदल चाल में सिल्वर मेडल जीता जबकि 60(+) आयु वर्ग में हेमा बिष्ट ने 200 मीटर की दौड़ व जैवलिन थ्रो में अलग—अलग सिल्वर मेडल प्राप्त किए। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पूरन चंद्र भट्ट ने 70(+) आयु वर्ग में 5000 मीटर की दौड़ में गोल्ड व 5000 मीटर पैदल चाल में कांस्य पदक जीता। बलवंत सिंह बिष्ट ने 70(+) आयु वर्ग में गोला फेंक में गोल्ड व 5000 मीटर पैदल चाल में सिल्वर मेडल प्राप्त किया जबकि 65(+) आयु वर्ग में जीवन चंद्र जोशी ने 5000 मीटर की पैदल चाल में हिस्सा लिया। इस प्रकार प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के वरिष्ठ नागरिकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 पदक अपने नाम किए।