Ranikhet News : आखिर कब तक पेयजल किल्लत झेलते रहेंगे ताड़ीखेत के वाशिंदे, अनशन को बीता दूसरा दिन, सोया है महकमा
– रानीखेत से गोपाल नाथ गोस्वामी की रिपोर्ट –
नागरिकों को बिजली, पानी, स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराना हर जिम्मेदार सरकार, प्रशासन व संबंधित विभाग का सैद्धान्तिक व नैतिक दायित्व है। चुनाव के दौरान गांव-गांव में हर घर का दरवाजा खटकटाने वाले नेताओं को यह समझना चाहिए कि पेयजल से बड़ी प्राथमिक आवश्यकता अन्य कुछ नही हो सकती। ताड़ीखेत के वाशिंदे लंबे समय से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। यह नीति नियंताओं की विफलता को दर्शाता है। उससे भी हैरानी की बात तो यह है कि लंबे समय तक एक क्षेत्र की जनता पानी की मूलभूत सुविधा को मुहैया करने की उन लोगों से मांग कर रही है, जिनका यह स्वयं कर्तव्य बनता है।
इससे भी बड़ा सवाल यह है कि आखिर जनता को कब तक पेयजल की मांग को लेकर आंदोलनरत रहना होगा। दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं ताड़ीखेत की जनता की, जिसे पेयजल की किल्लत झेलते लंबा समय बीत गया, लेकिन शासन-प्रशासन व संबंधित विभाग तो जैसे जन समस्या के प्रति आंख मूंदे बैठा है। अलबत्ता, ताड़ीखेत में पानी की किल्लत को दूर करने की मांग को लेकर चल रहा क्रमिक अनशन आज दूसरे दिन भी जारी रहा। अनशन पर आज बसंत बिष्ट और सतीश कुमार बैठे।
द्वाराहाट इंजीनियरिंग कालेज में Corona attack, 55 की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव, 450 छात्रों की हुई जांच
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय बिष्ट, भुवन चन्द्र जोशी, डूंगर सिंह रावत, दीपक जोशी, चन्द्र भानु मेहरा, अमर सिंह बिष्ट, भावना देवी, मंजू रौतेला, मंजू बिष्ट, विनीता फरतियाल, कृष्ण कार्की, खष्टि रौतेला, इंदु सती, रवि अधिकारी, गौरव पंत, बसंत उपध्याय आदि मौजूद रहे। इधर ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत ने भी ताड़ीखेत संघ्संघर्ष समिति के सदस्यों से मुलाकात करी और मुख्य मांगों को सुनकर जल्द ही जल संस्थान के उच्च अधिकारियों को बुलाकर समिति की मांगों को पूरा करवाने का भरोसा दिया। साथ ही आंदोलन को समर्थन देने की बात कही।
Big Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना ब्लाॅस्ट, 133 की रिपोर्ट आई कोरोना पाॅजिटिव
Almora News : नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी के 5 छात्रों उत्तीर्ण किया बैल्ट टैस्ट
Breaking News : धौनी के माता-पिता को हुआ कोरोना, अस्पताल भर्ती
SSJ Campus के समस्त विभागों को किया गया सेनिटाइज , निदेशक ने जारी किये आवश्यक दिशा-निर्देश
Big Breaking : नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से करीब दर्जन भर मरीजों की मौत, कई गम्भीर
Bageshwer News: गरीबी ने बालक को किया स्कूल से बाहर, मित्र पुलिस ने फिर कराया प्रवेश