दिनकर प्रकाश जोशी, सोमेश्वर

चहुंओर कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूकता का हो—हल्ला है। नियम सख्त हैं, मगर सोमेश्वर में नियम पालन की हकीकत दुकानें खुलते ही उमड़ रही भीड़ खुद बयां कर दे रही है। आए दिन दिख रही भीड़ और बैंकों में बारी के लिए लग रही होड़ से सोशल डिस्टेंसिंग के नियम हवा में झूलते नजर आ रहा है। ऐसा ही नजारा बुधवार सुबह दुकान खुलने पर यहां फिर दृष्टिगोचर हुआ। यह दृश्य नियम पालन की बात पर सवाल खड़ा कर गया। मजेदार बात ये है कि जागरूक करने का दावा करने वाले लोग या पुलिस महकमे से कोई व्यक्ति ऐसी व्यवस्था बनाते नहीं दिखा, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके।
अल्मोड़ा में बीते 24 घंटे में 64 नए केस, 18 नगर क्षेत्र से
सभी दुकानें खोलनी चाहिए—भुवन पांडे
सोमेश्वर में पलयूड़ा—हटयूड़ा के पूर्व प्रधान भुवन पांडे ने सोमेश्वर बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग के खुले उल्लंघन पर कड़ी आपत्ति प्रकट की है। उन्होंने कहा है कि कर्फ्यू से छोटे तबके व्यापारी परेशान हैं। उनकी आय ठप पड़ी है और ऊपर से बैंक ऋण की किश्तें और दुकानों का किराया उनके सर चढ़ते जा रहा है। दूसरी तरफ बाजार में कई दुकानदार चुपके से दुकानें खोल रहे हैं। एक तरफ मदिरा की दुकानें बंद होने से सरकार को राजस्व की कमी हो रही है, वहीं दूसरी तरफ मनमर्जी रेटों पर गुपचुप तरीके से मदिरा बिक रही है। दुकानें खुलने पर बाजार में भीड़ उमड़ रही है। श्री पांडे का कहना है कि जब कर्फ्यू और सोशल डिस्टेंसिंग का नियम टूट ही रहा है, तो ऐसी स्थिति में सरकार को सभी दुकानों को खोलने का आदेश जारी करना चाहिए, ताकि व्यापारियों को हो रहे भारी नुकसान से बचाया जा सके।
भाजपा नगर उपाध्यक्ष रोहित साह की माता किरन साह का निधन, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताया शोक
उत्तराखंड ब्रेकिंग : व्यापारी हित में बाजार खुलने की दी जा सकती है अनुमति, सरकार कर रही विचार मंथन
जिला कारागार के वरिष्ठ सहायक की संदिग्ध मौत, पंखे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
हल्द्वानी : 500 बेड वाले कोविड अस्पताल का सीएम ने किया शुभारंभ
रोचक ख़बर : यहां शादी वाले घर में नकली दुल्हन की एंट्री से मचा बवाल, पढ़िये पूरी ख़बर….